KIFF: 'दुनिया चाहे कुछ भी कर ले...', पठान विवाद पर बोले शाहरुख, ममता ने अमिताभ के लिए की भारत रत्न की मांग, देखें तस्वीरें
इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अभिनेत्री जया बच्चन, अभिनेता शाहरुख खान, पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली, फिल्मकार महेश भट्ट और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर सभा में शाहरुख खान ने कहा कि सिनेमा मानवता की करुणा, एकता और भाईचारे की अपार क्षमता को सामने लाता है. उन्होंने कहा, “दुनिया कुछ भी कर ले, मैं और आप लोग और जितने भी पॉजिटिव (सकारात्मक) लोग हैं जिंदा रहेंगे.
शाहरुख खान ने आगे कहा, “सिनेमा मानव जाति की व्यापक प्रकृति की बात करने वाले विपरीत-नजरिये को बरकरार रखने का सबसे बेहतर स्थान है.” उन्होंने सिनेमा को विभिन्न रंगों, जातियों और धर्मों के लोगों के लिए एक दूसरे को बेहतर ढंग से समझने का जरिया बताया.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने को कहा कि राज्य हमेशा मानवता, एकता और अखंडता के लिए लड़ता रहा है और इन मुद्दों पर किसी के सामने झुकता नहीं है. कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन सत्र में बनर्जी ने कहा कि बंगाल का संघर्ष का लंबा इतिहास रहा है.
अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भारतीय और वैश्विक सिनेमा में योगदान देने के लिए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए.
कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के उद्घाटन के अवसर पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि अब भी नागरिकों की स्वतंत्रता पर सवाल उठाए जा रहे हैं. यह बात उन्होंने ब्रिटिश सेंसरशिप, उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ आजादी से पहले की फिल्मों, सांप्रदायिकता और सामाजिक एकता पर विस्तार से बातें करने के बाद कही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -