Underwater Metro Rail: जब 80Km की रफ्तार से हुगली नदी में घुसी मेट्रो, बच्चों संग अंदर बैठे थे पीएम मोदी, तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (6 मार्च) को पश्चिम बंगाल में देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो रेल सर्विस का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ मेट्रो ट्रेन का सफर भी किया. पीएम को बच्चों से बात करते हुए भी देखा गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी ने कोलकाता में हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और इसी के साथ भारत में नदी के नीचे पहली सुरंग भी यातायात के लिए खुल गई. पीएम ने पानी के भीतर देश के पहले मेट्रो सेक्शन के साथ-साथ देशभर में कई मेट्रो परियोजनाओं का लोकार्पण किया है.
कोलकाता मेट्रो के दो स्टेशनों - हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच सुरंग की कुल लंबाई 4.8 किलोमीटर है. इसमें, 1.2 किमी सुरंग हुगली नदी में 30 मीटर नीचे है, जो इसे किसी भी बड़ी नदी के नीचे देश की पहली परिवहन सुरंग बनाती है.
पीएम मोदी कोलकाता मेट्रो के जिन दो स्टेशनों के बीच सफर कर रहे थे. उस रूट पर मेट्रो ट्रेन की रफ्तार 80 किमी प्रतिघंटा है. इस रफ्तार की वजह से सुरंग को पार करने में एक मिनट से भी कम समय लगता है.
देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन में सफर करते हुए प्रधानमंत्री ने इसके स्टाफ से भी बात की. उन्होंने स्टाफ से मेट्रो की खूबियों को जाना. इस दौरान पीएम के साथ पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकंता मजूमदार और बीजेपी विधायक सुवेंदु अधिकारी भी मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री मोदी जिस वक्त कोलकाता के एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पहुंचे. उस वक्त वहां लोगों की भारी भीड़ ने उनका स्वागत किया. पीएम ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन भी स्वीकार किया.
अंडरवाटर मेट्रो सर्विस की शुरुआत करने के अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने कवि सुभाष मेट्रो, माझेरहाट मेट्रो, कोच्चि मेट्रो, आगरा मेट्रो, मेरठ-आरआरटीएस सेक्शन, पुणे मेट्रो से मेट्रो रेलवे सेवाओं को हरी झंडी दिखाई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -