क्या औरंगजेब ने तोड़ा था मंदिर? श्री कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद के बीच ASI ने दिया जवाब, तस्वीरों से समझें पूरी बात
आगरा के पुरातत्व विभाग (ASI) ने आरटीआई का जवाब देते हुए बताया कि मुगल शासक औरंगजेब ने मथुरा में मंदिर तोड़कर मस्जिद बनवाई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमैनपुरी के अजय प्रताप सिंह की दायर की गई आरटीआई पर पुरातत्व विभाग ने 1920 के गजट का हवाला देते हुए कहा कि कटरा केशव देव मंदिर को औरंगजेब ने तुड़वा दिया था.
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार (29 जनवरी) को ही मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद से संबंधित कई याचिकाओं पर सुनवाई स्थगित कर दी. जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, सभी पक्षों के अनुरोध पर इसे अप्रैल 2024 में फिर से सूचीबद्ध करें. इस बीच, पार्टियां दलीलें पूरी कर लेंगी.
विभिन्न राहतों की मांग करते हुए कई मुकदमे मथुरा की विभिन्न अदालतों में दायर किए गए थे कि ईदगाह परिसर उस भूमि पर बनाया गया था जिसे भगवान कृष्ण का जन्मस्थान माना जाता है. यहां एक मंदिर मौजूद था.
वकील महक महेश्वरी का दावा है कि कि विभिन्न ऐतिहासिक रिकॉर्ड इस तथ्य का हवाला देते हैं कि विवादित स्थल शाही ईदगाह मस्जिद भगवान कृष्ण का वास्तविक जन्मस्थान है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -