एक्सप्लोरर
PHOTOS: लद्दाख के श्योक नदी में गिरी बस, 7 सैनिकों की मौत, गंभीर रूप से घायलों को लाया गया कमांड हॉस्पिटल
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/65eb0f2a01f582c1546e5e868e137308_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारतीय सेना के जवानों के साथ हादसा
1/6
![लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में एलओसी के करीब सेना की एक बस के श्योक नदी में गिरने से सात सैनिकों की मौत हो गई. बस में सवार 19 अन्य सैनिकों को गंभीर चोट लगने के बाद चंडीगढ़ स्थित कमान हॉस्पिटल ले जाया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/6b717f48022214b09379fcbc971190a5655ac.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में एलओसी के करीब सेना की एक बस के श्योक नदी में गिरने से सात सैनिकों की मौत हो गई. बस में सवार 19 अन्य सैनिकों को गंभीर चोट लगने के बाद चंडीगढ़ स्थित कमान हॉस्पिटल ले जाया गया है.
2/6
![भारतीय सेना के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे सैनिकों से भरी बस परतापुर ट्रांजिट कैंप से हनीफ सब-सेक्टर की एक फॉरवर्ड लोकेशन पर जा रही थी. इस दौरान बस फिसलकर करीब 50-60 फीट नीचे श्योक नदी में जा गिरी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/d587f82f16f9404eef39b079eee980f885c72.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारतीय सेना के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे सैनिकों से भरी बस परतापुर ट्रांजिट कैंप से हनीफ सब-सेक्टर की एक फॉरवर्ड लोकेशन पर जा रही थी. इस दौरान बस फिसलकर करीब 50-60 फीट नीचे श्योक नदी में जा गिरी.
3/6
![बस के नदी में गिरने से सभी 26 सैनिकों को गंभीरे चोटें आईं. सभी को पहले परतापुर स्थित 403 फील्ड हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां सात सैनिकों की मौत हो गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/f5c8e5cbf13ec6ece4a734b81793c69145184.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बस के नदी में गिरने से सभी 26 सैनिकों को गंभीरे चोटें आईं. सभी को पहले परतापुर स्थित 403 फील्ड हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां सात सैनिकों की मौत हो गई.
4/6
![घायल सैनिकों के इलाज के लिए लेह से सर्जिकल डॉक्टर्स की टीम को तुरंत परतापुर हॉस्पिटल रवाना किया गया. लेकिन गंभीर चोटें होने के कारण बाद में सभी 19 घायलों को चंडीमंदिर ले जाने का फैसला लिया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/46b2385f320ef1a4b2c0d4b44adc1179cd9c1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
घायल सैनिकों के इलाज के लिए लेह से सर्जिकल डॉक्टर्स की टीम को तुरंत परतापुर हॉस्पिटल रवाना किया गया. लेकिन गंभीर चोटें होने के कारण बाद में सभी 19 घायलों को चंडीमंदिर ले जाने का फैसला लिया गया.
5/6
![वायुसेना की मदद से सभी घायल सैनिकों को चंडीमंदिर (चंडीगढ़) स्थित सेना की पश्चिमी कमान के हॉस्पिटल ले जाया गया है. सेना के मुताबिक, सभी घायल सैनिकों का बेहतर इलाज कराया जा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/154a35d3a18d701141780d75cdff5943958a1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वायुसेना की मदद से सभी घायल सैनिकों को चंडीमंदिर (चंडीगढ़) स्थित सेना की पश्चिमी कमान के हॉस्पिटल ले जाया गया है. सेना के मुताबिक, सभी घायल सैनिकों का बेहतर इलाज कराया जा रहा है.
6/6
![प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि लद्दाख में हुए बस हादसे से आहत हूं. हमने अपने वीर जवानों को खो दिया है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/ad4cacf9aab590c24ca220224245ccebd5c3c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि लद्दाख में हुए बस हादसे से आहत हूं. हमने अपने वीर जवानों को खो दिया है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.
Published at : 27 May 2022 07:25 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion