96 साल के हुए एलके आडवाणी; पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और अमित शाह ने की मुलाकात, देखें तस्वीरें
पूर्व उपप्रधानमंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी बुधवार (8 नवंबर) को 96 साल के हो गए. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई वरिष्ठ नेताओं ने आडवाणी को बधाई देते हुए कहा कि वह ईमानदारी और प्रतिबद्धता के प्रतीक हैं तथा उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने राष्ट्रीय प्रगति और एकता में अहम योगदान दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई. वह ईमानदारी और प्रतिबद्धता के प्रतीक हैं जिन्होंने महान योगदान दिया जिससे हमारे देश को मजबूती मिली. उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने राष्ट्रीय प्रगति और एकता को आगे बढ़ाया है. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं.''
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्र और संगठन के प्रति उनका समर्पण सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा है.
पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने लालकृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. वहीं केंद्रीय मंत्री और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने भी उन्हें बधाई दी.
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि बीजेपी के विकास में उनकी भूमिका और राष्ट्र के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा अद्वितीय है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -