एक्सप्लोरर
Lalu Prasad Yadav: पूरी हो पाएगी लालू प्रसाद यादव की इच्छा? बोले- मेरा भी PM बनने का करता है मन पर...
Lalu Prasad Yadav: पटना यूनिवर्सिटी से पढ़े आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव केंद्र में रेल मंत्री और बिहार के सीएम रह चुके हैं.

Lalu Prasad Yadav: लालू प्रसाद यादव...बिहार ही नहीं बल्कि देश की राजनीति का वह चेहरा हैं, जिन्हें आप पसंद कर सकते हैं. नापसंद कर सकते हैं पर किसी भी सूरत में नजरअंदाज नहीं कर सकते. आज मंगलवार (11 जून, 2024) को वह 75 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनकी एक खास ख्वाहिश से जुड़ा किस्सा, जो फिलहाल पूरी नहीं हो पाई है.
1/8

बिहार के गोपालगंज में जन्मे लालू यादव से जुड़ा किस्सा साल 2008 का है.
2/8

बात 22 जुलाई की है. लालू यादव तब रेल मंत्री (यूपीए सरकार में) थे.
3/8

संसद के निचले सदन लोकसभा में वह कुछ बोलने के लिए खड़े हुए थे.
4/8

आरजेडी के लालू यादव बोले, "किसे पीएम बनने का मन नहीं करता."
5/8

लालू यादव ने कहा था, "मेरा भी मन (प्रधानमंत्री बनने का) करता है."
6/8

बिहार के पूर्व सीएम बोले, मायावती का भी मन (पीएम बनने) करता है.
7/8

राजद नेता ने पूछा कि दलित-पिछड़े या अल्पसंख्यक को कोई पीएम बनने देता है?
8/8

लालू यादव ने कहा, "मन तो मेरा भी करता है पर मुझे हड़बड़ी नहीं है."
Published at : 11 Jun 2024 09:53 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
