Biparjoy Cyclone: बिपरजॉय चक्रवात को लेकर क्या है ताजा अपडेट? मौसम विभाग ने बताया
बिपरजॉय चक्रवात 15 जून को गुजरात के मांडवी और पाकिस्तान के कराची से 125-135 से लेकर 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ गुजरेगा. इससे समुद्र में ऊंची लहरें उठेंगी और भारी बारिश होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिपरजॉय चक्रवात की वजह से मंगलवार (13 जून) को गुजरात के अरावली जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है.
बिपरजॉय तूफान को देखते हुए रेलवे ने 69 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं, 32 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है.
गुजरात के कांडला बंदरगाह पर बिपरजॉय के मद्देनजर परिचालन बंद कर दिया गया है.
बिपरजॉय चक्रवात से भारी नुकसान होने की आशंका है. इससे गुजरात के कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर जिले इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं.
आईएमडी के अनुसार, बिपरजॉय मंगलवार को अत्यंत गंभीर चक्रवात से कमजोर होकर बेहद गंभीर चक्रवात में बदल गया. बिपरजॉय के एक बेहद गंभीर चक्रवात के रूप में 15 जून की शाम को जखाऊ पोर्ट के पास सौराष्ट्र और कच्छ के तटों को पार करने की संभावना है.
बिपरजॉय चक्रवात आने से अधिकतम 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक हवाएं चलने की संभावना है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, तूफान से काफी अधिक नुकसान हो सकता है.
आईएमडी के मुताबिक, गुजरात में कच्छ, देवभूमि द्वारका, जामनगर जिलों में 13 से 15 जून तक 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश हो सकती है. तेज हवाओं और बारिश से खड़ी फसलों, घरों, सड़कों, बिजली और संचार के खंभों को व्यापक नुकसान हो सकता है.
आईएमडी के मुताबिक, उत्तर-पूर्व और आस-पास के पूर्व-मध्य अरब सागर में समुद्र की स्थिति अभूतपूर्व है. समुद्र में 10 से 14 मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -