G-20 Summit: जो बाइडेन, ऋषि सुनक, जस्टिन ट्रुडो और शेख हसीन समेत ये दिग्गज नेता पहुंचे दिल्ली, देखें तस्वीरें
जी20 शिखर सम्मेलन के लिए शुक्रवार (8 सितंबर ) को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत पहुंच चुके हैं. केंद्रीय मंत्री (रिटायर्ड) जनरल वीके सिंह ने उनका स्वागत किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजी 20 समिट के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे. केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी जी 20 में भाग लेने के लिए दिल्ली आ चुके हैं.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना जी20 शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंच गई हैं. रेलवे और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने उनका स्वागत किया.
इसके अलावा तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन भी जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे हैं
इससे पहले अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे. इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने उनका स्वागत किया.
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंच चुकी हैं, कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने उनका स्वागत किया.
कोमोरोस के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (एयू) के अध्यक्ष अजाली असौमानी जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे. रेलवे, कोयला और खान राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने उनका स्वागत किया.
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज दिल्ली आए.
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा भी दिल्ली पहुंच गए है. हवाईअड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -