Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
टाइटैनिक के लियोनार्डो डिकैप्रियो की पोस्ट पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा हुए गदगद, काजीरंगा और गैंडे को लेकर किया है ट्वीट
टाइटैनिक के किरदार जैक फेम हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो ने कल (9 फरवरी) को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- 2021 में, भारतीय राज्य असम की सरकार ने 2000 और 2021 के बीच सींगों के लिए लगभग 190 गैंडों की हत्या के बाद काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में बड़े स्तर पर लुप्तप्राय ग्रेटर एक-सींग गैंडों ( Greater One-Horned Rhinoceros) के अवैध शिकार को खत्म करने का लक्ष्य तय किया था. (फोटो- instagram.com/leonardodicaprio)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलियोनार्डो डिकैप्रियो ने आगे लिखा- साल 2022 में वे (असम) अपने लक्ष्य को पूरा करने में कामयाब हुए और 1977 के बाद पहली बार क्षेत्र में गैंडों का शिकार नहीं किया गया. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान अब 2,200 ग्रेटर वन हॉर्न वाले गैंडों का घर है, जो दुनिया की आबादी का लगभग दो-तिहाई है.(फोटो-@HabisNontonFilm)
लियोनार्डो डिकैप्रियो ने कहा कि भारत की जीत की ये खुशखबरी और भी अच्छी ख़बरों के साथ आई है, क्योंकि @wwf ने यह भी रिपोर्ट दी है कि दुर्लभ गैंडों की वैश्विक आबादी 20वीं शताब्दी के आखिर में लगभग 200 से लगभग 3,700 तक बढ़ गई थी. (फोटो- instagram.com/leonardodicaprio)
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने 10 फरवरी को ट्वीट किया-वन्यजीवों का संरक्षण हमारी सांस्कृतिक पहचान का अभिन्न अंग है.हम अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखने और उसकी रक्षा करने के लिए समर्पित हैं. (फोटो- PTI)
असम के सीएम सरमा ने ट्वीट में आगे लिखा- आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद,@LeoDiCaprio, और मैं आपको काजीरंगा_ और असम यात्रा करने के लिए हार्दिक निमंत्रण देता हूं.(फोटो- PTI)
दरअसल असम का काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (Kaziranga National Park) अपने एक सींग वाले गैंडों के लिए मशहूर है.(फोटो- PTI)(फोटो-Getty)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -