एक्सप्लोरर
मायावती, सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित, ममता बनर्जी समेत देश में अब तक कितनी महिला मुख्यमंत्री बनीं
Women Chief Ministers in India: भारत में अब तक कुल 18 महिला मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.वहीं, दिल्ली में रेखा गुप्ता अगली मुख्यमंत्री बन गई हैं. वो दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री हैं.

रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला CM बन गईं हैं
1/18

सुचेता कृपलानी उत्तर प्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री थीं. उनका कार्यकाल अक्टूबर 1963 से मार्च 1967 तक रहा था.वो प्रसिद्ध गांधीवादी नेता आचार्य कृपलानी की पत्नी थीं.
2/18

नंदिनी सत्पथी ओडिशा की पहली महिला मुख्यमंत्री थी. वो दो बार राज्य की मुख्यमंत्री बनी. उनके दो कार्यकाल: जून 1972 से मार्च 1973 और मार्च 1974 से दिसंबर 1976 तक।
3/18

शशिकला काकोडकर गोवा की की पहली और एकमात्र महिला मुख्यमंत्री थीं. वो अगस्त 1973 से अप्रैल 1979 तक राज्य की मुख्यमंत्री रही थीं.
4/18

सैयदा अनवरा तैमूर असम की पहली मुख्यमंत्री थी. उनका कार्यकाल दिसंबर 1980 से जून 1981 तक था.
5/18

जानकी रामचंद्रन तमिलनाडु की मुख्यमंत्री थीं. उनका कार्यकाल 7 जनवरी 1988 से 30 जनवरी 1988 तक (23 दिन) था.
6/18

जे. जयललिता का स्थान भारतीय राजनीति में काफी अहम है. वो 5 बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनी. पांच कार्यकाल: जून 1991 से मई 1996, मई 2001 से सितंबर 2001, मार्च 2002 से मई 2006, मई 2011 से सितंबर 2014, मई 2015 से दिसंबर 2016 तक।
7/18

उत्तर प्रदेश की राजनीति में मायावती की भूमिका काफी अहम रही हैं. वो चार राज्य की मुख्यमंत्री थीं.चार कार्यकाल: जून 1995 से अक्टूबर 1995, मार्च 1997 से सितंबर 1997, मई 2002 से अगस्त 2003, मई 2007 से मार्च 2012 तक।
8/18

राजिंदर कौर भट्टल पंजाब की पहली महिला मुख्यमंत्री थीं. उनका कार्यकाल जनवरी 1996 से फरवरी 1997 तक था.
9/18

राबड़ी देवी तीन बार बिहार की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. तीन कार्यकाल: जुलाई 1997 से फरवरी 1999, मार्च 1999 से मार्च 2000, मार्च 2000 से मार्च 2005 तक.
10/18

सुषमा स्वराज दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री थीं. उनका कार्यकाल अक्टूबर 1998 से दिसंबर 1998 तक था.
11/18

सुषमा स्वराज के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित बनी थीं. उन्होंने लगातार तीन बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. तीन कार्यकाल: दिसंबर 1998 से दिसंबर 2013 तक।
12/18

उमा भारती मध्य प्रदेश की पहली मुख्यमंत्री थीं. उनका कार्यकाल दिसंबर 2003 से अगस्त 2004 तक था.
13/18

वसुंधरा राजे दो बार राजस्थान की मुख्यमंत्री रही हैं. दो कार्यकाल: दिसंबर 2003 से दिसंबर 2008 और दिसंबर 2013 से 2018 तक।
14/18

ममता बनर्जी इस समय पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं. वो मई 2011 से अभी तक राज्य की मुख्यमंत्री हैं. यह उनका तीसरा कार्यकाल है.
15/18

आनंदीबेन पटेल गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री थीं. उनका कार्यकाल मई 2014 से अगस्त 2016 तक था.
16/18

महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री थीं. उनका कार्यकाल अप्रैल 2016 से जून 2018 तक था.
17/18

अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आम आदमी पार्टी ने आतिशी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया था. उनका कार्यकाल 21 सितंबर 2024 से 9 फरवरी 2025 तक था.
18/18

2025 में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके बाद रेखा गुप्ता को विधायक दल का नेता चुना गया है. वो आज मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है.
Published at : 20 Feb 2025 01:17 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion