Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
LoC के नजदीक धूमधाम से हुई शादी, कभी पाकिस्तानी सेना के खौफ में नहीं होता था जश्न, देखें तस्वीरें
एक बार भारत-पाकिस्तान की सेनाओं की रोजाना की लड़ाई ने चुरुंडा के छोटे से सीमावर्ती गांव को अंतरराष्ट्रीय पटल पर ला दिया था. मगर, अब नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम के बाद यह गांव शांति का लाभ उठा रहा है. यहां के लोग अब सुकून की जिंदगी जी रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएलओसी पर बसे इस गांव में रविवार (30 अप्रैल) को एक शादी हुई. शादी धूमधाम से हुई, जो यहां की सबसे धूमधाम होने वाली पहली शादी बन गई. शादी में स्थानीय लोगों से लेकर दूर-दराज के रिश्तेदार भी शामिल हुए. मेहमानों ने दावत का लुत्फ उठाया. सभी बाराती ढोल-नगाड़ों के साथ आए, जो इस क्षेत्र में पहली बार हुआ.
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस क्षेत्र में शादियां एक साधारण समारोह तक सीमित कर दी गई थीं और सभी रस्में पाकिस्तानी सेना को जगाए बिना पूरी गोपनीयता से पूरी की जाती थीं. शादी में 'न तो ढोल और दावतें होती थीं, न ही मेहमानों को शादी के लिए आमंत्रित किया जाता था, क्योंकि पाकिस्तानी सैनिक गांव पर गोलीबारी करने लगते थे. एक स्थानीय लाल हुसैन कोहली ने कहा, पिछले दो सालों से चीजें इतनी शांतिपूर्ण हो गई हैं कि हम धूमधाम से विवाह कर रहे हैं.
एक स्थानीय लाल हुसैन ने कहा, आज संघर्षविराम के कारण यह संभव हो सका है कि मैं अपनी बहन की शादी धूमधाम से कर रहा हूं. मैं दोनों देशों के प्रमुखों से सम्मानपूर्वक इस समझौते को बनाए रखने का अनुरोध करता हूं ताकि सीमा पर रहने वाले लोग शांति से रह सकें.
भारतीय सेना क्षेत्र के लिए बड़ी विकास परियोजनाओं की योजना बना रही है क्योंकि नियंत्रण रेखा पर भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच संघर्ष विराम चल रहा है. जबकि सेना ने कामां पोस्ट पर अमन सेतु को पहले ही एक पर्यटक केंद्र में बदल दिया है. सीमावर्ती गांवों को भी संभावित पर्यटन स्थलों की सूची में जोड़ा गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -