चुनाव में रामभरोसे BJP? PM मोदी से लेकर केजरीवाल-राहुल पर क्या बोले मनोज तिवारी? जानिए
मनोज तिवारी से जब लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सवाल किया गया कि राम भरोसे बीजेपी या काम भरोसे बीजेपी? इस पर मनोज तिवारी ने जवाब दिया कि राम सारी सफलताएं दे सकते हैं. यहां पहले काम फिर राम है. इसमें जन-जन को उनके घर तक खुशियां, उनकी सुविधाएं, बैंकों से जुड़ाव, घर-घर नल से जल, लोगों को बैंक अकाउंट से संबंधित सुविधाएं देना यह सब शामिल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमनोज तिवारी ने आगे कहा कि पीएम मोदी देश को बराबर दो पटरी पर लेकर चल रहे हैं. इनमें पहला इंफ्रास्ट्रक्चर का भारत है, नई-नई सड़कों का भारत है, 4 लाख किलोमीटर सड़कों को नया बनाकर भारत, 1 लाख 40 हजार किमी नेशनल हाइवे का भारत, चांद पर पहुंचा हुआ भारत है.
पीएम मोदी से यादगार मुलाकात के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि जब आप पीएम मोदी से मिलते हैं तो आपको लगेगा कि वो बिल्कुल आप ही के जैसे हैं...मिलने पर जो एक व्यक्ति का उल्लास होना चाहिए, जो कि एक सामान्य व्यवहार है. पीएम मोदी इतना साधारण व्यक्तित्व रखते हैं कि उनको ये अच्छे से पता है कि किससे किस तरीके से बात की जाए.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर जब मनोज तिवारी से सवाल किया गया कि अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि वो नरेंद्र मोदी के खिलाफ सबसे बड़े चेहरा हैं और बीजेपी उन्हें पार्टी में लाना चाहती है तो आप इस पर क्या कहते हैं? इस पर मनोज तिवारी ने कहा कि जिस दिल्ली में वो सीएम के रूप में आशा जगाकर आए थे, आज उसी दिल्ली में सब लोग सोच रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल को जेल भेजो.
मनोज तिवारी ने आगे कहा कि दिल्ली की जनता को जो छल, जो धोखा अरविंद केजरीवाल ने दिया है, ऐसा कुछ मैंने राजनीतिक इतिहास में नहीं देखा. अरविंद केजरीवाल जरूर ऐसा चाहते होंगे कि मनोज तिवारी यहां से चले जाएं. दिल्ली के हर गांव में जनता अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार और उदासीनता से परेशान है.
इसके साथ ही जब मनोज तिवारी से यह पूछा गया कि नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ आने से क्या फायदा हुआ तो इस पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करने का जनादेश था.
राहुल गांधी की यात्रा को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि कल हमको यूपी के कैराना के एक नेता मिले थे. उन्होंने कहा कि क्या आप जानते हैं कि कैराना में जब राहुल गांधी आते हैं, तब भी वहीं लोग होते हैं और प्रियंका गांधी आए तब भी वही लोग रहते हैं.
मनोज तिवारी ने राहुल गांधी को लेकर आगे कहा कि ऐसे लोगों से कभी सर्वजनहितकारी का भाव नहीं आ सकता, इसलिए न्याय यात्रा में कौन लोग आते हैं. इसको लेकर मैंने एक छोटा सा इशारा किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -