राहुल गांधी में ऐसा क्या है जो PM मोदी में नहीं? प्रशांत किशोर ने बताई खासियत, BJP के चुनाव जीतने के पीछे बताईं ये 4 वजह
प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि दक्षिण भारत में केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का टेंप्रामेंट (प्रकृति या मिजाज) कमाल का है. उनके भीतर मानो स्टील की नसें हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीके नाम से मशहूर चुनावी रणनीतिकार ने यह बात इसलिए कही क्योंकि वह मानते हैं कि राहुल गांधी बार-बार हार का सामना करने के बाद भी सकारात्मक बने रहते हैं.
इंडिया टीवी के एक कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने इस बात पर बल देते हुए यह भी कहा कि राहुल गांधी की इस बात को आम लोगों को बिल्कुल भी हंसी में नहीं लेना चाहिए.
पीके के मुताबिक, राहुल इतनी हार के बाद भी पॉजिटिव हैं. अगर पीएम नरेंद्र मोदी 10 साल में 90% चुनाव हार जाएं तब वह न तो लीडर रहेंगे और न ही जनता का सामना कर सकेंगे.
राहुल गांधी के संदर्भ में वह आगे बोले- भले ही कांग्रेस के नेता 10 साल में 90 फीसदी चुनाव हार गए हों लेकिन उन्हें फिर भी इस बात का यकीन है कि वह अभी भी सही रास्ते पर हैं.
बिहार से ताल्लुक रखने वाले प्रशांत किशोर ने आगे बीजेपी की चार खासियतें भी गिनाईं. उन्होंने इसके तहत हिंदुत्व की विचारधारा को भगवा दल के लिए पहला बिंदु करार दिया.
दूसरी खूबी के तौर पर उन्होंने 2014 के बाद नए राष्ट्रवाद की भावना का जिक्र किया. तीसरी खासियत का जिक्र करते हुए पीके बोले कि यह डायरेक्ट लाभार्थी मॉडल है.
प्रशांत किशार ने कहा कि बीजेपी शौचालय, अनाज, जनधन बैंक खातों, किसानों को दी जाने वाली किस्त और नल के पानी के जरिए डायरेक्ट लाभार्थी मॉडल को अमल में लाई.
बीजेपी की चौथी और आखिरी खासियत के रूप में पीके ने दल के संगठनात्मक बाहुबल और आर्थिक ताकत का उल्लेख किया. वह बोले- आप इन सारी चीजों से निपटे बिना भाजपा को हरा नहीं पाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -