Lok Sabha Election 2024: उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मिले नीतीश कुमार, तीनों नेताओं ने क्या कुछ कहा?
सीएम नीतीश कुमार से मिलने के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि लड़ाई की शुरुआत हो चुकी है. मेरी लड़ाई जनता के लिए है. मेरे देश और मेरे राज्य के लिए है. हम सभी मिलकर लड़ेंगे और देश को गुलाम बनाने वालों को जल्द जेल भेजेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनीतिश कुमार ने कहा हम चाहते हैं कि पूरे देश में अधिक से अधिक पार्टियां एकजुट हो. आज जो केंद्र सरकार में है, वे देश के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं. इस कारण देश के हित में हम सब मिलकर लड़ेंगे. अब यह तय होगा कि कब सबकी मीटिंग होगी.
नीतीश कुमार और उद्धव ठाकरे की इस मुलाकात को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने और विपक्षी एकता को मजबूत करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है.
इस मुलाकात के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार से भी मिले.
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से मिलने के बाद एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि दोनों नेताओं का मेरे घर पर स्वागत है. हमने विपक्षी एकता को मजबूत करने को लेकर चर्चा की. हम सबका मिलकर काम करना जरूरी है. उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बन रही है.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार से मिलने के बाद कहा कि सभी दलों की सहमति बन गई है. हम चाहते हैं की देश के हित में सभी विपक्ष दल एक साथ हों.
नीतीश कुमार विपक्षी एकता को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक सहित कई नेताओं से मिल चुके हैं. टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने तो मुलाकात भी यहां तक कह दिया था कि काफीअच्छी चर्चा हुई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -