UP में 'INDIA' को 34 सीटें, दिल्ली-महाराष्ट्र, बिहार में भी बज रहा डंका; इस एग्जिट पोल में विपक्ष की बल्ले बल्ले
DB Live के एग्जिट पोल में NDA सत्ता से बाहर होती दिख रही है. वहीं, INDIA गठबंधन 260-290 सीटों के साथ सरकार बनाता नजर आ रहा है. इस एग्जिट पोल में अन्य को 28-48 सीटें मिलने का अनुमान है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस एग्जिट पोल में देश के सबसे बड़े राज्य UP की बात करें तो यहां NDA सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है. हालांकि, INDIA गठबंधन को 2019 की तुलना में भारी बढ़त मिलती दिख रही है.
एग्जिट पोल में UP में INDIA गठबंधन को 32-34, NDA को 46-48 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. जबकि बसपा का खाता खुलता नहीं दिख रहा है.
इस एग्जिट पोल में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. एग्जिट पोल में 40 राज्यों वाले राज्य में टीएमसी को 26-28 सीटें जबकि बीजेपी को 11-13 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो इस एग्जिट पोल में आप और कांग्रेस के गठबंधन को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. दिल्ली में INDIA गठबंधन 3-5 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, NDA को 2 से 4 सीटें मिलने का अनुमान है.
DB Live के एग्जिट पोल में बिहार में NDA को सिर्फ 14-16 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि INDIA गठबंधन को सबसे ज्यादा 24-26 सीटें मिलने का अनुमान है.वहीं, कर्नाटक में NDA 8-10 सीटों पर सिमटता दिख रहा है. जबकि INDIA गठबंधन को 18-20 सीटें मिलने का अनुमान है.
महाराष्ट्र की बात करें तो इस एग्जिट पोल में NDA को सिर्फ 18-20 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि INDIA गठबंधन को 28-30 सीटें मिलती दिख रही हैं. 48 सीटों वाले राज्य में बीजेपी ने 2019 में 41 सीटें जीती थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -