Lok Sabha Elections: सामने आई दिल्ली के लिए BJP की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी के साथ दिखेगा ये चौंकाने वाला चेहरा
बीजेपी ने दिल्ली लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले नंबर पर रखा गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी रखा है.
इस स्टार कैंपेनर्स की सूची में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नाम भी शामिल है.
छठे चरण में दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे.
दिल्ली की 7 सीटों पर कड़ी टक्कर देने के लिए मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का भी नाम शामिल किया गया है.
बीजेपी के फायरब्रांड नेता हिमंत बिस्व सरमा को भी दिल्ली के लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए उतारा गया है.
दिल्ली की 7 सीटों पर विपक्षी दलों को कड़ी टक्कर देने के लिए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का नाम भी शामिल किया गया है.
बीजेपी की इस लिस्ट में इस लिस्ट में शामिल राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा का नाम भी शामिल किया गया है.
इसके अलावा पूर्व सांसद गौतम गंभीर भी बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार में जुटेंगे.
40 प्रचारकों की लिस्ट में बीजेपी ने दो दिन पहले ही पार्टी में शमिल होने वाले अरविंदर सिंह लवली का नाम भी शमिल किया है. लवली दूसरी बार चार मई को बीजेपी में शामिल हुए थे.
उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से उम्मीदवार और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी स्टार कैंपेनर हैं.
बीजेपी ने दिल्ली लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मथुरा लोकसभा सीट से उम्मीदवार हेमा मालिनी को उतारा है.
उत्तराखंड में लोकसभा सीट से उम्मीदवार अनिल बलूनी को भी बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -