Lok Sabha Elections 2024: चोट के बाद भी एक्टिव हैं ममता बनर्जी! अब टपरी पर पहुंच CM ने बनाई चाय, अंदाज देख लोग देने लगे ऐसी राय; देखें PHOTOS
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की चीफ बुधवार (तीन अप्रैल, 2024) को राज्य के जलपाईगुड़ी में अचानक चाय की एक टपरी पर पहुंच गईं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appममता बनर्जी ने वहां दुकान पर चाय बनाई और इस दौरान दुकानदार ने उनकी हल्की-फुल्की (सामान आदि देने में) मदद की.
दीदी के नाम से मशहूर पश्चिम बंगाल की सीएम का यह अंदाज देख लोग एक पल को वहां चकित रह गए थे.
बाद में ममता बनर्जी के चाय बनाने से जुड़े कुछ फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सामने आए तो लोग भी उन पर राय देने लगे.
सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि ये सब ममता बनर्जी चुनावों को ध्यान में रखकर कर रही हैं. @avitrends के हैंडल से कहा गया कि वह पीएम नरेंद्र मोदी जैसा बनने का दिखावा कर रही हैं.
बंगाल सीएम इससे एक दिन पहले जलपाईगुड़ी में आदिवासियों के बीच पहुंची थीं, जहां उन्होंने ढोल की थाप पर लोक नृत्य किया था और ड्रम भी बजाया था.
ममता बनर्जी ऐसे समय पर जलपाईगुड़ी पहुंचीं, जब वहां रविवार को भयानक तूफान आया था. इसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक घायल हुए थे.
ध्यान देने वाली बात है कि इससे कुछ समय पहले ममता बनर्जी के सिर पर चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -