Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Parliament Session: ‘चलो बैठो…’, स्पीकर ओम बिरला ने क्यों दीपेंद्र हुड्डा को लगाई फटकार?
लोकसभा चुनाव के बाद संसद का पहला सत्र चल रहा है. संसद के पहले सत्र के चौथे दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद एक मौका ऐसा आया जब स्पीकर ओम बिरला कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर भड़क गए. स्पीकर ओम बिरला ने दीपेंद्र हुड्डा को फटकार लगाई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसा तब हुआ जब केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए कांग्रेस के शशि थरूर सांसद के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद लौट रहे थे. शशि थरूर ने शपथ लेने के बाद जय संविधान का नारा लगाया.
दरअसल संसद सत्र के चौथे दिन कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद जय संविधान का नारा लगा दिया. शपथ ग्रहण करने के बाद शशि थरूर जब स्पीकर ओम बिरला से हाथ मिलाकर अपनी सीट की ओर लौट रहे थे, स्पीकर ने उन्हें टोका. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि संविधान की शपथ तो ले ही रहे हैं. ये संविधान की शपथ है.
स्पीकर की इस बात को लेकर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा अपनी जगह खड़े हुए और कहा कि इस पर आपको आपत्ति नहीं होनी चाहिए थी सर. स्पीकर ओम बिरला ने इस पर फटकार लगाते हुए दीपेंद्र हु़ड्डा से कहा कि किस पे आपत्ति, किस पे आपत्ति न हो सलाह मत दिया करो. चलो बैठो.
ओम बिरला के इस अंदाज से हर कोई हैरान रह गया. इस बार के लोकसभा चुनाव के पहले दिन से ही सबसे बड़े मुद्दा संविधान को लेकर ही बनाया जा रहा है, कहीं कुछ सासंद संविधान को हाथ में लेकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ सासंद शपथ समारोह के दौरान भी संविधान के साथ ही नजर आए.
इसे लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आपत्ति जताई. प्रियंका ने एक्स पर पोस्ट करते हुए सवालिया लहजे में कहा है कि क्या भारत की संसद में 'जय संविधान' नहीं बोला जा सकता? उन्होंने स्पीकर की आपत्ति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लिखा- संसद में सत्ता पक्ष के लोगों को असंसदीय और असंवैधानिक नारे लगाने से नहीं रोका गया लेकिन विपक्षी सांसद के 'जय संविधान' बोलने पर आपत्ति जताई गई.
प्रियंका गांधी इतने पर ही नहीं रुकीं. उन्होंने आगे यह भी लिखा कि चुनावों के दौरान सामने आया संविधान विरोध अब नये रूप में सामने है जो हमारे संविधान को कमजोर करना चाहता है. प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि जिस संविधान से संसद चलती है, जिस संविधान की हर सदस्य शपथ लेता है, जिस संविधान से हर नागरिक को जान और जीवन की सुरक्षा मिलती है, क्या अब विपक्ष की आवाज दबाने के लिए उसी संविधान का विरोध किया जाएगा?
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -