Delhi में Metro Station के बाहर लगी लंबी कतार, 50 फीसदी यात्री ही कर सकेंगे सफर, देखें Photos
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एहतियात के तौर पर राजधानी में सार्वजनिक परिवहन केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने का दिशानिर्देश जारी किया है. इस गाइडलाइन के मुताबिक दिल्ली में कई बस स्टॉप और मेट्रो स्टेशनों पर आज लंबी कतारें देखी गईं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयात्रियों का कहना है कि ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के कारण लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नए नियमों के चलते उन्हें मेट्रो या बस स्टॉप के आगे लंबी कतार में खड़ा रहना पड़ रहा है, यात्रियों ने कहा कि इससे वेटिंग टाइम बढ़ गया है.
सभी मेट्रो स्टेशनों पर औसतन दो गेट ही खुले हैं. इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.
वहीं नए नियमों के अनुसार दिल्ली के सभी स्कूल, कॉलेज, जिम, स्पा, एंटरटेनमेंट पार्क, योगा सेंटर, थिएटर और बैंकेट हॉल को अगले आदेशों को बंद रखने का फैसला लिया गया है.
हालांकि लोग सरकार के इस निर्णय का स्वागत कर रहे हैं. मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने बताया कि लगीं लाइनों से उन्हें दिक्कत तो हो रही है लेकिन यह सरकार ने अच्छा निर्णय लिया है.
नए दिशानिर्देश के अनुसार मेट्रों की सभी कोच में 50 यात्रियों को बैठने की अनुमति है. यानी 8 कोच वाली मेट्रो में केवल 400 यात्री बैठ पाएंगे.
इसके अलावा यात्रियों को खड़े होकर सफर करने की अनुमति नहीं है जिसके परिणामस्वरूप एक साथ पहले इतनी तादाद में लोग यात्रा नहीं कर पाएंगे. 28 दिसंबर को दिल्ली में कोरोना वायरस के करीब 500 नए मामले सामने आए. दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -