Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वायुसेना के विशेष विमान से राजकीय सम्मान के साथ भारत वापस लौटे भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष, देखें तस्वीरें
भगवान बुद्ध, उनके शिष्य अरहत सारिपुत्र और अरहत मौदगलायन के पवित्र अवशेष दिल्ली के पालम स्थित वायु सेना अड्डे पर लाए गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी अवशेषों के स्वदेश लौटने के दौरान मौजूद रहीं.
भगवान बुद्ध, उनके शिष्य अरहत सारिपुत्र और अरहत मौदगलायन के अवशेष को 23 फरवरी को बैंकॉक के सनम लुआंग मंडप में विशेष रूप से निर्मित मंडप में पूजा के लिए स्थापित किया गया था.
भगवान बुद्ध और उनके शिष्य के पवित्र अवशेषों को कुम लुआंग, रॉयल रुजाप्रुक, चियांग माई, वाट महा वानाराम, उबोन रतचथानी, वाट महा थाट, औलुएक और क्राबी में प्रदर्शित किया गया था.
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने बताया था कि यह पहली बार है जब भगवान बुद्ध, उनके शिष्य अरहत सारिपुत्र और अरहत मौदगलायन के पवित्र अवशेषों को एक साथ प्रदर्शित किया गया.
भगवान बुद्ध और उनके दो शिष्यों के चार पवित्र पिपराहवा अवशेष भारत में संरक्षित हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -