Maa Kamakhya Temple: 498 करोड़ की लागत, 8 हजार से 10 हजार श्रद्धालुओं का स्पेस, 21वीं सदी के हिसाब से तैयार होगा मां कामाख्या मंदिर का कॉरिडोर
इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और महाकाल कॉरिडोर के बाद अब मां कामाख्या देवी मंदिर का कॉरिडोर बनने जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने मां कामाख्या कॉरिडोर की पहली झलक भी सबके साथ शेयर की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमां कामाख्या मंदिर को 21वीं सदी के हिसाब से तैयार किया जाएगा, जिसके लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली गई है. इतना ही नहीं इस मंदिर के कॉरिडोर को 498 रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा. इसके साथ ही मंदिर के स्पेस को बढ़ाकर 8 हजार से 10 हजार तीर्थयात्रियों के दर्शन के लिए तैयार किया जाएगा.
मां कामाख्या मंदिर के कॉरिडोर में कई मंदिरों का विकास किया जाएगा, जिनमें मातंगी, कमला, त्रिपुर, भुवनेश्वरी, भेरवी, धूमावती देवियों और दशमहाविधा के मंदिर शामिल हैं. इन सभी मंदिरों को मिलाकर ही पूरा कॉरिडोर बनाया जाएगा.
मां कामाख्या मंदिर देश में मौजूद 51 शक्तिपीठों में से एक है. यह मंदिर असम में नीलांचल पर्वत से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.जहां न केवल देश के लोग बल्कि अलग-अलग देशों से भी लोग देवी के दर्शन करने आते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -