एक्सप्लोरर
Madhya Pradesh: शख्स ने पत्नी को गिफ्ट करने के लिए बनवाया ताजमहल जैसा घर, देखें तस्वीरें
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/22/e2f8832852fd90f83df1bd7731c1a37c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ताजमहल की तरह दिखने वाला घर
1/6
![Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के रहने वाले एक शख्स ने ताजमहल की तरह दिखने वाला घर बनाकर अपनी पत्नी को तोहफे में दिया है. बुरहानपुर के शिक्षाविद आनंद प्रकाश चौकसे ने चार बेडरूम का घर अपनी पत्नी मंजूषा चौकसे के लिए बनवाया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/22/d5d02ffa173b60383d62ede1e07d34871a47a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के रहने वाले एक शख्स ने ताजमहल की तरह दिखने वाला घर बनाकर अपनी पत्नी को तोहफे में दिया है. बुरहानपुर के शिक्षाविद आनंद प्रकाश चौकसे ने चार बेडरूम का घर अपनी पत्नी मंजूषा चौकसे के लिए बनवाया है.
2/6
![ताजमहल की तरह दिखने वाला घर बनाने से पहले पति-पत्नी आगरा ताजमहल को देखने गए थे. उन्होंने वहां ताजमहल की वास्तुकला (architecture) को बारीकियों से देखा और फिर घर बनाने वाले इंजीनियर से ताजमहल की तरह नक्काशी पर ध्यान देने को कहा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/22/39d731c626fdbb4e170d313daff3c3f65ad97.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ताजमहल की तरह दिखने वाला घर बनाने से पहले पति-पत्नी आगरा ताजमहल को देखने गए थे. उन्होंने वहां ताजमहल की वास्तुकला (architecture) को बारीकियों से देखा और फिर घर बनाने वाले इंजीनियर से ताजमहल की तरह नक्काशी पर ध्यान देने को कहा.
3/6
![पहले तो आनंद प्रकाश चौकसे ने इंजीनियरों को 80 फीट ऊंचा मकान बनाने के लिए कहा था, लेकिन इसकी अनुमति नहीं दी गई, तो वे बाद में ताजमहल जैसा मकान बनाने का फैसला किया. ताजमहल जैसा दिखने वाले इस घर को बनाने में तीन साल का वक्त लग गया. इंजीनियरों ने इस मकान को ताजमहल की 3डी इमेज की तरह बनाया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/22/93b383a7c67bda82e5f28bd36c7b9ead434c0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पहले तो आनंद प्रकाश चौकसे ने इंजीनियरों को 80 फीट ऊंचा मकान बनाने के लिए कहा था, लेकिन इसकी अनुमति नहीं दी गई, तो वे बाद में ताजमहल जैसा मकान बनाने का फैसला किया. ताजमहल जैसा दिखने वाले इस घर को बनाने में तीन साल का वक्त लग गया. इंजीनियरों ने इस मकान को ताजमहल की 3डी इमेज की तरह बनाया है.
4/6
![कंसल्टिंग इंजीनियर प्रवीण चौकसे के मुताबिक, मीनारों वाला ये घर 90 वर्ग मीटर में बनाया गया है. बेसिक स्टक्चर 60 वर्ग मीटर में है. गुंबद 29 फीट ऊंचा है और इस घर में नीचे 2 बेडरूम और ऊपर 2 बेडरूम है. घर में एक रसोईघर, एक पुस्तकालय और ध्यान कक्ष भी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/22/4bbb54e944cd41a2ecc973613f32a15509f72.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कंसल्टिंग इंजीनियर प्रवीण चौकसे के मुताबिक, मीनारों वाला ये घर 90 वर्ग मीटर में बनाया गया है. बेसिक स्टक्चर 60 वर्ग मीटर में है. गुंबद 29 फीट ऊंचा है और इस घर में नीचे 2 बेडरूम और ऊपर 2 बेडरूम है. घर में एक रसोईघर, एक पुस्तकालय और ध्यान कक्ष भी है.
5/6
![इस घर को बनाने से पहले इंजीनियरों ने विस्तार से अध्ययन के लिए ताजमहल का दौरा किया था. वे औरंगाबाद में ताजमहल की तरह दिखने वाला स्मारक 'बीबी का मकबरा' भी देखने गए थे. बता दें कि 'बीबी का मकबरा' की पहचान देश के दूसरे ताजमहल के रूप में होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/22/295799ae190465f3ce972dab6b7cfa05a5365.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस घर को बनाने से पहले इंजीनियरों ने विस्तार से अध्ययन के लिए ताजमहल का दौरा किया था. वे औरंगाबाद में ताजमहल की तरह दिखने वाला स्मारक 'बीबी का मकबरा' भी देखने गए थे. बता दें कि 'बीबी का मकबरा' की पहचान देश के दूसरे ताजमहल के रूप में होती है.
6/6
![आनंद प्रकाश चौकसे का मानना है कि उनका घर ऐसा होगा कि कोई भी पर्यटक बुरहानपुर की यात्रा के दौरान इसे बिना देखे नहीं रह सकता. गौरतलब है कि मुगल इतिहास में इस बात उल्लेख है कि शाहजहां की बेगम मुमताज की मौत बुरहानपुर में हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/22/ef01b168212d7b715735c7de55842233b01fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आनंद प्रकाश चौकसे का मानना है कि उनका घर ऐसा होगा कि कोई भी पर्यटक बुरहानपुर की यात्रा के दौरान इसे बिना देखे नहीं रह सकता. गौरतलब है कि मुगल इतिहास में इस बात उल्लेख है कि शाहजहां की बेगम मुमताज की मौत बुरहानपुर में हुई थी.
Published at : 22 Nov 2021 08:59 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion