एक्सप्लोरर
Mysterious Golden Swing: क्या है मंदिर में रखे इस सोने के झूले का रहस्य, चुराने वाला हो जाता है अंधा

मध्य प्रदेश का महेश्वर शहर देश-विदेश में महारानी अहिल्याबाई की वजह से जाना जाता है. यहां महारानी का किला विदेशी टूरिस्टों को काफी आकर्षित करता है, लेकिन इस किले से भी ज्यादा यहां के एक मंदिर की चर्चा होती है. यह मंदिर रहस्यों से भरा है.
1/5

इस झूले का निर्माण महारानी अहिल्याबाई ने करवाया था. अहिल्याबाई भगवान में बहुत विश्वास करती थीं. उनका अपना पूजा स्थल था. उन्होंने इस पूजा कक्ष में भगवान कृष्ण के लिए सोने का झूला बनवाया था.
2/5

कुछ भी न दिख पाने के बाद चोरों ने इस सोने के झूले को महेश्वर की सीमा पर ही जमीन में गाड़ दिया और फिर वहां से भाग निकले.
3/5

अहिल्याबाई के बाद से खाजगी ट्रस्ट इस पूजाघर की देखरेख कर रहा है. इसके अलावा सुरक्षा के लिए पुजारी, सुरक्षाकर्मी आदि तैनात रहते हैं.
4/5

चोरों के पकड़े जाने और झूले के बरामद होने के बाद क्षेत्र में रहने वाले ही नासिक के कारीगरों ने सैनिकों की निगरानी में पुराने झूले को गलाकर नया झूला तैयार किया.
5/5

इस झूले को देखने आज भी लोग दूर-दूर से आते हैं. दिन में पूजा घर खुला रहता है. सुरक्षा की दृष्टि से झूले और मूर्तियों को हाथ लगाना मना है. फोटो और वीडियो बनाने पर भी रोक है.
Published at : 25 Jun 2024 08:56 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
छत्तीसगढ़
टेलीविजन
Advertisement
