सर्वे ने किया BJP को परेशान! अमित शाह ने महाराष्ट्र के नेताओं को दिया सियासी तस्वीर बदलने वाला फॉर्मूला
इस साल के अंत में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. इन चुनावों को लेकर बीजेपी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगस्त महीने में हुए एम्पिरीकल और मास सर्वे के अनुसार, इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को 123 सीटें और महाविकास आघाडी को 152 सीटें मिल सकती हैं.
इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ रविवार (8 सितंबर) को देर रात बैठक की.
इस बैठक में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न सरकारी योजनाओं को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की गई.
माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में हो सकते हैं. इस बैठक में सीएम शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से हाल ही में दिए गए विवादास्पद बयानों पर भी बात की गई.
इस बैठक में अमित शाह ने बीजेपी नेताओं को सार्वजनिक विवादों से बचने के निर्देश दिए.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर हम महायुति में हैं, तो हम को संयम बरतना चाहिए और इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जनता के सामने एकता की छवि प्रस्तुत हो. जीतने की क्षमता वाले उपयुक्त उम्मीदवारों का चयन किया जाना चाहिए.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विरोधियों के फेक नेरेटिव का जवाब देते रहें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -