Maharashtra: एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के अगले सीएम, गर्वनर ने खिलाई मिठाई | देखें तस्वीरें
महाराष्ट्र (Maharashtra) के अगले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) होंगे. बीजेपी (BJP) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज शाम 7 बजे एकनाथ शिंदे जी का शपथ ग्रहण होगा. मैं उनके मंत्रिमंडल से बाहर रहूंगा. आज सिर्फ उनका ही शपथ ग्रहण होगा. इससे पहले दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से राज्य के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) से मुलाकात की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफडणवीस ने आगे कहा कि बाला साहब ने जीवन भर जिनसे लड़ाई लड़ी उद्धव ने ऐसे लोगों के साथ मिलकर सरकार बनाई. इस सरकार में पिछले ढाई साल में कोई प्रगति नहीं हुई. उद्धव के नेतृत्व में एमवीए की सरकार बनी. इस सरकार को लेकर शिवसेना के कई नेता उद्धव से खफा थे.
इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के सीएम होंगे. फडणवीस ने कहा कि 2019 में बीजेपी और शिवसेना ने साथ चुनाव लड़ा था. हमें उस वक्त पूर्ण बहुमत मिला था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमको बड़ी जीत मिली थी.
फडणवीस ने आगे कहा कि बाला साहब ने जीवन भर जिनसे लड़ाई लड़ी उद्धव ने ऐसे लोगों के साथ मिलकर सरकार बनाई. इस सरकार में पिछले ढाई साल में कोई प्रगति नहीं हुई. उद्धव के नेतृत्व में एमवीए की सरकार बनी. इस सरकार को लेकर शिवसेना के कई नेता उद्धव से खफा थे.
मैं बाला साहब के हिंदुत्व को आगे बढ़ाने का काम करूंगा. मेरे सभी सभी 50 विधायक मेरे साथ हैं. हमने कई बार मुख्यमंत्री (Chief Minister Uddhav) से अपने विधानसभा क्षेत्र (Assembly)की समस्याओं के बारे में बात की. सीएम ने कभी भी हमारी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -