फिर CM पद से वंचित रह जाएंगे देंवेंद्र फडणवीस? चुनाव से चर्चा गर्म, BJP खेमे से सामने आया बड़ा अपडेट!
महाराष्ट्र में चुनाव से ठीक पहले बीजेपी बड़ा खेला कर सकती है. एक बार फिर यह चर्चा शुरू हो गई है कि भारतीय जनता पार्टी को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को केंद्र में लाना चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुछ लोगों की ओर से देवेंद्र फडणवीस का नाम पार्टी अध्यक्ष के रूप में भी सुझाया गया है. एक ऐसा पद जिसके लिए लंबे समय से नए नाम का इंतजार किया जा रहा था. सूत्रों की अनुसार यह सुझाव RSS के खेमे से आ रहा है. अगर ऐसा होता है तो महायुति के विधानसभा चुनाव जीतने पर फडणवीस एक बार फिर मुख्यमंत्री पद से वंचित रह जाएंगे.
न्यूज तक की रिपोर्ट के मुताबिक शिवसेना नेता और सीएम एकनाथ शिंदे को भाजपा की ओर से भरोसा दिया गया है. उनको कहा गया है कि भले ही उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव की कुल 288 में से 40 से ज्यादा सीटें जीते फिर भी वह मुख्यमंत्री पद पर बरकरार रखेंगे. वहीं देवेंद्र फडणवीस की बात करें तो वह महाराष्ट्र में बीजेपी के खेमे से एक लोकप्रिय चेहरा है. फडणवीस को ऐसे नेता के रूप में देखा जाता है जो जनता के लिए काम करता है.
कहा जाता है कि आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवेंद्र फडणवीस पर भरोसा जताते हैं. सूत्रों की मानें तो चुनाव से पहले देवेंद्र फडणवीस को केंद्र में अध्यक्ष पद जैसी कोई बड़ी जिम्मेदारी देने को लेकर संदेश दिया जाएगा. अब सवाल यह भी है कि यदि देवेंद्र फडणवीस केंद्र में जाते हैं तो उनकी जगह पर किसको लाया जाएगा. तो बता दें कि उनके विकल्प के रूप में बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े हो सकते हैं. जो एक OBC नेता है.
कहा जाता है कि विनोद तावड़े को फडणवीस ने किनारे कर दिया था, लेकिन बाद में केंद्र ने उन्हें प्रमोशन दे दिया. हालांकि, आरक्षण आंदोलन में मराठों को ओबीसी के खिलाफ लामबंद होते देखा गया है, जिन्हें अपनी हिस्सेदारी कम होने का डर है.
लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है इसे भी देवेंद्र फडणवीस से जोड़कर देखा जाएगा. अब तक देवेंद्र फडणवीस को लेकर यह खबर सामने आई है. हालांकि, इन बातों की अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है. अब देखना ये है कि भारतीय जनता पार्टी देवेंद्र फडणवीस को लेकर क्या फैसला लेती है.
देवेंद्र फडणवीस की सियासी सफर की बात करें तो 2014 से 2019 तक में महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री की पद पर रहे. 44 साल की उम्र में देवेंद्र फडणवीस राज के दूसरे सबसे कम उम्र के सीएम बने थे. 2019 विधानसभा में नेता विपक्ष भी चुना गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -