एक्सप्लोरर
तस्वीरें: मुंबई में बनाई गई अनोखी मूर्ति, भक्तों को दर्शन देने के साथ सैनेटाइज भी करेंगे बप्पा
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/19135122/Lord-Ganesha.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/6
![गणेश चतुर्थी पर्व अब बस आने ही वाला है, इस बार गणेश चतुर्थी 22 अगस्त को मनाई जाएगी. लेकिन कोरोना के चलते इस बार इसकी रौनक थोड़ी फीकी पड़ गई है. महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं इसी को ध्यान में रखते हुए मुंबई के घाटकोपर के एक मूर्तिकार ने बप्पा की ऐसी मूर्ति बनाई है जो भक्तों को दर्शन देने के साथ ही सैनेटाइज भी करेगी.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/19134250/ganesha.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गणेश चतुर्थी पर्व अब बस आने ही वाला है, इस बार गणेश चतुर्थी 22 अगस्त को मनाई जाएगी. लेकिन कोरोना के चलते इस बार इसकी रौनक थोड़ी फीकी पड़ गई है. महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं इसी को ध्यान में रखते हुए मुंबई के घाटकोपर के एक मूर्तिकार ने बप्पा की ऐसी मूर्ति बनाई है जो भक्तों को दर्शन देने के साथ ही सैनेटाइज भी करेगी.
2/6
![गणेश चतुर्थी का पर्व इस वर्ष 22 अगस्त को मनाया जाएगा. पंचांग के अनुसार इस दिन शनिवार का दिन है. भगवान गणेश जी को बुद्धि, विवेक, धन-धान्य, रिद्धि-सिद्धि का कारक माना जाता है. मान्यता है कि गणेश जी को प्रसन्न करने से घर में सुख, समृद्धि और शांति की स्थापना होती है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/19134233/Ganesha-8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गणेश चतुर्थी का पर्व इस वर्ष 22 अगस्त को मनाया जाएगा. पंचांग के अनुसार इस दिन शनिवार का दिन है. भगवान गणेश जी को बुद्धि, विवेक, धन-धान्य, रिद्धि-सिद्धि का कारक माना जाता है. मान्यता है कि गणेश जी को प्रसन्न करने से घर में सुख, समृद्धि और शांति की स्थापना होती है.
3/6
![चौधरी ने कहा कि गोवा और कोलकाता तक से मूर्तियों के लिए बुकिंग मिली है. उन्होंने कहा कि मूर्तियों को ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है. हम कस्टमर को मूर्ति खुद भेजवा देंगे. मूर्तियों सेंसर के अलावा तरह तरह की लाइट्स भी लगाई गई हैं जो रिमोट ऑपरेटेड हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/19134219/Ganesha-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चौधरी ने कहा कि गोवा और कोलकाता तक से मूर्तियों के लिए बुकिंग मिली है. उन्होंने कहा कि मूर्तियों को ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है. हम कस्टमर को मूर्ति खुद भेजवा देंगे. मूर्तियों सेंसर के अलावा तरह तरह की लाइट्स भी लगाई गई हैं जो रिमोट ऑपरेटेड हैं.
4/6
![मूर्तिकार ने कहा कि हम मानते हैं कि भगवान गणेश हमारी सभी समस्याओं का समाधान करते हैं, इसलिए मैंने मूर्ति के अंदर शस्त्र के रूप में सैनेटाइजर का उपयोग किया है. यह प्रतीक है कि भगवान गणेश इस वायरस को हमसे दूर करेंगे.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/19134204/Ganesha-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मूर्तिकार ने कहा कि हम मानते हैं कि भगवान गणेश हमारी सभी समस्याओं का समाधान करते हैं, इसलिए मैंने मूर्ति के अंदर शस्त्र के रूप में सैनेटाइजर का उपयोग किया है. यह प्रतीक है कि भगवान गणेश इस वायरस को हमसे दूर करेंगे.
5/6
![चौधरी ने कहा कि हर साल की अपेक्षा इस साल मूर्तियों की कम मांग है, लेकिन लोग पहली बार इस तरह की मूर्ति देख रहे हैं, इसलिए उनकी दिलचस्पी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि वो अबतक उन्होंने ऐसी 2-3 मूर्तियां बनाई हैं, लेकिन उनकी योजना अधिक मूर्तियां बनाने की है क्योंकि मूर्ति की बुकिंग जारी है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/19134150/Ganesha-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चौधरी ने कहा कि हर साल की अपेक्षा इस साल मूर्तियों की कम मांग है, लेकिन लोग पहली बार इस तरह की मूर्ति देख रहे हैं, इसलिए उनकी दिलचस्पी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि वो अबतक उन्होंने ऐसी 2-3 मूर्तियां बनाई हैं, लेकिन उनकी योजना अधिक मूर्तियां बनाने की है क्योंकि मूर्ति की बुकिंग जारी है.
6/6
![प्रांजल आर्ट्स सेंटर के एक कलाकार नितिन रामदास चौधरी ने कहा कि वह हर साल नए और रोचक विषयों के साथ मूर्तियों को डिजाइन करते हैं, और इस साल COVID -19 के मद्देनजर, उन्होंने सैनिटाइज़ करने वाली मूर्ति बनाई है. मूर्तिकार रामदास चौधरी का कहना है कि गणेश जी के मूर्ति में डिस्पेंसर लगाए गए हैं जिसके नीचे हाथ लगाते ही सैनेटाइजर का छिड़काव होगा.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/19134136/ganesha-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रांजल आर्ट्स सेंटर के एक कलाकार नितिन रामदास चौधरी ने कहा कि वह हर साल नए और रोचक विषयों के साथ मूर्तियों को डिजाइन करते हैं, और इस साल COVID -19 के मद्देनजर, उन्होंने सैनिटाइज़ करने वाली मूर्ति बनाई है. मूर्तिकार रामदास चौधरी का कहना है कि गणेश जी के मूर्ति में डिस्पेंसर लगाए गए हैं जिसके नीचे हाथ लगाते ही सैनेटाइजर का छिड़काव होगा.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion