Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाराष्ट्र की सियासत की दिलचस्प तस्वीर, अजित पवार ने दफ्तर में लगाया फोटो तो शरद पवार बोले- 'जिन्होंने धोखा दिया वे...'
इस दौरान महाराष्ट्र की सियासत की दिलचस्प तस्वीर भी देखने को मिली. दरअसल, एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने नए ऑफिस में एनसीपी प्रमुख शरद पवार की फोटो लगाई है. इस फोटो को लेकर शरद पवार ने भी बयान दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशरद पवार ने कहा कि जिन्होंने उनकी विचारधारा के साथ धोखा किया, उन्हें उनकी फोटो का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. मैं जिस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं और जयंत पाटिल प्रदेश अध्यक्ष हैं, केवल वह (पार्टी) ही मेरी तस्वीर का इस्तेमाल कर सकती है.
एनसीपी चीफ ने कहा कि यह उनका अधिकार है कि वह फैसला करें कि किसे उनकी तस्वीर का इस्तेमाल करना चाहिए. शरद पवार ने मंगलवार को कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं से भी मुलाकात की. बगावत के बाद कार्यकर्ताओं ने मुंबई में बैलार्ड एस्टेट में एनसीपी कार्यालय के बाहर अजित पवार का बैनन फाड़ दिया था.
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि शरद पवार हमारे मेंटर और गुरु हैं. हम हमेशा उनका और उनके पद का आदर और सम्मान करेंगे. वह हम सभी के लिए एक पिता तुल्य हैं. हम उनकी तस्वीर का इस्तेमाल अनादर के लिए नहीं कर रहे हैं बल्कि हम उनके प्रति अपना सम्मान दिखा रहे हैं.
अजित पवार ने रविवार को एनसीपी के कई विधायकों को साथ लेकर बगावत करते हुए शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. उनके इस कदम के बाद सोलापुर में विरोध प्रदर्शन के तहत पार्टी कार्यालय से उनकी तस्वीर हटा दी गई थी.
अजित पवार की बगावत के बाद एनसीपी समर्थकों को गुस्सा फूट पड़ा था. उन्होंने मुंबई में बैलार्ड एस्टेट में एनसीपी कार्यालय के बाहर अजित पवार और राज्य मंत्रिमंडल में शामिल हुए अन्य पार्टी नेताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए उनके फोटो पर कालिख पोत दी थी.
शरद पवार ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और लोकसभा सांसद सुनील तटकरे को पार्टी से निकाल दिया था. मुंबई में बैलार्ड एस्टेट में एनसीपी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे के बैनर फाड़ दिए थे.
दिल्ली में एनसीपी छात्र संघ कार्यालय से भी प्रफुल्ल पटेल का फोटो फ्रेम हटा दिया गया था. एनसीपी नेता सोनिया दूहन ने कहा था कि हमने प्रफुल्ल पटेल और एनसीपी छोड़ने वाले अन्य सभी नेताओं का फोटो फ्रेम हटा दिया क्योंकि वे अब एनसीपी परिवार का हिस्सा नहीं हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -