Maharashtra Political Crisis: सीएम उद्धव ठाकरे ने छोड़ा सरकारी आवास वर्षा, मातोश्री हुए शिफ्ट, देखें तस्वीरें
शिवसेना (Shiv Sena) नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के विद्रोह के बीच शीर्ष पद छोड़ने की पेशकश के कुछ घंटों बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) बुधवार रात दक्षिण मुंबई (South Mumbai) के अपने आधिकारिक आवास से उपनगरीय बांद्रा स्थित पारिवारिक आवास ‘मातोश्री’ (Matoshree) चले गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब ठाकरे सरकारी आवास से बाहर निकल रहे थे तब नीलम गोरहे और चंद्रकांत खैरे जैसे शिवसेना नेता वहां मौजूद थे. इस दौरान उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ सरकारी आवास से बाहर निकलती देखीं गईं.
जब वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने आधिकारिक घर से रात नौ बजकर 50 मिनट पर निकले तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए और मुख्यमंत्री पर पंखुड़ियों की बारिश की.
इससे पहले उनके निजी सामान से भरे बैग को कई कार में लादते हुए देखा गया था. शाम को 'फेसबुक लाइव' में ठाकरे ने कहा था कि वह 'वर्षा' छोड़कर 'मातोश्री' में रहेंगे.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे नवंबर 2019 में मुख्यमंत्री बनने के बाद 'वर्षा' में रहने चले गए थे.
हालांकि, शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि पार्टी विधायकों के एक वर्ग द्वारा विद्रोह के बावजूद ठाकरे इस्तीफा नहीं देंगे और आवश्यकता होने पर सत्ताधारी महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेगा.
इसके अलावा बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता मुंबई में अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर इकट्ठा हुए.
एनसीपी (NCP) और कांग्रेस (Congress) भी एमवीए (MVA) का हिस्सा हैं. इस दौरान वहां बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे. समर्थकों ने सीएम के निकलते वक्त 'उद्धव तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं' के नारे भी लगाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -