Maharashtra Political Crisis: उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा, देर रात मंदिर में किए दर्शन
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से झटका लगने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) ने फेसबुक लाइव (Facebook Live) के जरिए जनता से जुड़ने के दौरान संबोधित करते हुए अपना इस्तीफा (Resignation) दे दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद बुधवार रात मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने राजभवन (Raj Bhavan) जाकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपने के दौरान उद्धव ठाकरे के साथ उनके बेटे और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) को देखा गया.
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. फिलहाल राज्यपाल ने उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र में सरकार की वैकल्पिक व्यवस्था होने तक सीएम बने रहने के लिए कहा है.
उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल को महाराष्ट्र के सीएम के रूप में अपना इस्तीफा सौंपने के बाद अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ देर रात एक मंदिर जाकर भगवान के दर्शन किए.
वहीं राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद राजभवन से निकलने के दौरान उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे को हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन करते देखा गया.
इन सभी के बीच अब महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बननी तय है. इसकी खुशी बीजेपी (BJP) खेमे में साफ देखी जा रही है.
राजनीतिक हलचल के बीच देवेंद्र फडणवीस ताज प्रेसिडेंसी होटल पहुंचे, जहां बीजेपी के विधायक ठहरे हैं. यहां उन्होंने मिठाई बांटकर खुशी मनाई.
इस मौके पर महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी मौजूद रहे. विधायकों ने इस दौरान 'हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो, देवेंद्र फडणवीस जैसा हो' के नारे लगाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -