Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री तो देवेंद्र फडणवीस बने डिप्टी सीएम, देखें तस्वीरें
शिवसेना (Shiv Sena) के नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने गुरूवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शाम साढ़े सात बजे के बाद राजभवन में उनको पद और गोपनियता की शपथ दिलाई.
एकनाथ शिंदे ने इस दौरान दिवंगत शिवसेना नेताओं-बाल ठाकरे और आनंद दिघे को श्रद्धांजलि दी.
उनकी शपथ पूरी होते ही उनके समर्थकों ने ठाकरे और दिघे की प्रशंसा में नारे लगाए.
इससे पहले गुरूवार को बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि फडणवीस शिंदे के नेतृत्व में नई महाराष्ट्र मंत्रिपरिषद का हिस्सा होंगे.
इससे कुछ मिनट पहले फडणवीस ने घोषणा की थी कि वह सरकार में शामिल नहीं होंगे.
उनकी घोषणा ने इन उम्मीदों को खारिज कर दिया कि वह शिंदे गुट के समर्थन से मुख्यमंत्री पद पर वापसी करेंगे. शिंदे ने समारोह के बाद कहा कि राज्य का विकास मेरी प्राथमिकता है. मैं समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलुंगा.
वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) के CM पद के लिए एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नाम की घोषणा के बाद एनसीपी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने उनको बधाई दी है. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को महाराष्ट्र (Maharashtra) के सीएम के रूप में चुने जाने पर बधाई! उम्मीद है कि वे महाराष्ट्र के हितों की रक्षा करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -