पुणे में दिखा मच्छरों का बवंडर, लोगों की उड़ी नींद, बोले- घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया...
खराडी के एक स्थानीय युवक ने कहा कि हमारे क्षेत्र में बहुत सारे मच्छर हैं. मैं पुणे निगम से अनुरोध करता हूं कि इसे जल्द से जल्द हल किया जाए. यह हमारे स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है. दूसरे युवक ने कहा कि इन मच्छरों के कारण हमारा बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. तीन या चार दिनों से खराड़ी में ये बवंडर देखने को मिल रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आसमान का नजारा दिखाई दे रहा है. जिसमें ऊंची-ऊंची इमारतों के आसपास बवंडर उठता हुआ दिख रहा है. लोगों ने इस बवंडर को देखा तो उनमें दहशत फैल गई. वायरल हो रसे शेयर किया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एएनआई ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया है.
मच्छरों के बवंडर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ गया है और मच्छरों पर नियंत्रण के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. वायरल वीडियो में स्थानीय नागरिक इसके लिए पुणे नगर निगम को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
इस वीडियो पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है हालात अब बिगड़ते जा रहे हैं. बड़े आईटी पार्क और अपार्टमेंट वाले पॉश इलाकों में से एक इस मच्छर के आतंक से पीड़ित हैं...
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -