एक्सप्लोरर
Raigarh Landslide: महाराष्ट्र के रायगढ़ में गांव पर गिरा पहाड़, मलबे में दबे 30-40 घर-100 से ज्यादा लोग लापता
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के एक आदिवासी गांव में पहाड़ गिरने से करीब 40 घर मलबे में दब गए हैं तो वहीं कुल 100 से अधिक लोग लापता हैं. महाराष्ट्र में बहुत ही भयंकर बारिश हो रही है.

रायगढ़ जिले का आदिवासी गांव
1/8

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में बुधवार (19 जुलाई) की देर रात हुए भूस्खलन के बाद 30 से अधिक परिवारों के फंसे होने की आशंका है, जहां एक आदिवासी बस्ती के लगभग 46 घर स्थित हैं.
2/8

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इस हादसे में दो-चार घर ही बच सके हैं, और गांव में बने स्कूल को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा है. यह घटना रायगढ़ के खालापुर इलाके से महज 6 किमी दूरी पर हुई है. खालापुर इलाके में ही मोरबे बांध बना हुआ है जोकि नवी मुंबई के लिए जल आपूर्ति करता है.
3/8

राज्य के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश के बीच आईएमडी ने गुरुवार (20 जुलाई) को रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जिला प्रशासन ने भूस्खलन की घटना के बाद बचाव अभियान में गैर सरकारी संगठनों से आगे आने और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की सहायता करने की अपील की है.
4/8

रायगढ़ के जिला कलेक्टर योगेश म्हासे के मुताबिक यह घटना आधी रात को उस वक्त हुई जब तहसीलदार एक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और वहां पर उन्होंने सात लोगों को देखा जोकि भागने में सफल रहे थे.
5/8

जिलाधिकारी के मुताबिक जिस गांव में हादसा हुआ है वहां पर पहुंचने के लिए दो घंटे की चढ़ाई करनी पड़ती है जोकि उनके लिए एक बड़ी चुनौती है.
6/8

जिले के डिविजनल कमिश्नर महेंद्र कल्याणकर ने बताया कि उन्होंने आधी रात के आसपास सभी अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बात की और रेस्क्यू प्लॉन बनाया. उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में उनके पास सीएम एकनाथ शिंदे का कॉल भी आया.
7/8

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घरगे ने कहा कि उन्होंने भूस्खलन के बाद पनवेल और नवी मुंबई के सभी अस्पतालों को अलर्ट जारी किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि घायलों को तत्काल चिकित्सा देखभाल मिल सके.
8/8

जिस गांव में लैंडस्लाइड हुआ है वहां पर बचाव अभियान के लिए एनडीआरएफ की दो टीमों को भेजा गया है. प्रत्येक टीम में 25 से ज्यादा सदस्य हैं. इस इलाके में चार एंबुलेंस मौके पर पहुंची हुई है.
Published at : 20 Jul 2023 07:13 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion