Maldives India Tension Row: भारत नहीं आग से खेल रहा मालदीव, इन मिलिट्री ड्रोन्स से इंडियन नेवी को दिखा रहा आंख!
भारत से तनातनी के बीच मालदीव की हरकतें फिलहाल आग से खेलने जैसी नजर आ रही हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उसे हाल ही में तुर्किये से नए मिलिट्री ड्रोन्स (Bayraktar TB2) मिले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'मालदीव रिपब्लिक' के मुताबिक, ये ड्रोन्स तीन मार्च 2024 को द्वीप देश को डिलीवर हुए थे, जबकि फिलहाल ये माफारू इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रखे गए हैं.
ऐसी आशंका जताई गई है कि मालदीव Bayraktar TB2 ड्रोन्स को भारतीय नौसेना की जासूसी के लिए इस्तेमाल कर सकता है.
मेजर जनरल (डीआर) और मनोहर पर्रिकर इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस में सीनियर फेलो मनदीप सिंह की मानें तो ये ड्रोन्स मालदीव एक्सक्लूसिव इकनॉमिक जोन (ईईजेड) के आस-पास के इलाके की पैट्रोलिंग के लिए लिए गए हैं.
मनदीप सिंह के मुताबिक, मालदीव का मफारू एयरपोर्ट भारत के मिनिकॉय आइलैंड (Minicoy Islands) से लगभग 275 किमी दूर है, जबकि यह हिंदुस्तान के पश्चिमी तट से करीब 500 किमी दूर है.
मालदीव की ओर से खरीदे गए इन ड्रोन्स की रेंज 300 किमी तक की है और ये इंडियन नेवी की गतिविधियों पर ताक-झांक करने के साथ पश्चिमी तट और एयर ट्रैफिक पर भी नजर रख सकते हैं.
सबसे ध्यान देने वाली बात यह है कि मालदीव में इन मिलिट्री ड्रोन्स की डिलीवरी ऐसे वक्त पर हुई है जब भारत के साथ उसके रिश्ते ठीक नहीं हैं, जिसके कई कारण (मालदीव का चीन के प्रति झुकाव, भारत से सेना को वापस बुलाने की मांग और पीएम नरेंद्र मोदी का अपमान आदि) हैं.
दुनिया भर की राजनीति पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स का मानना है कि मालदीव की ओर से इन मिलिट्री ड्रोन्स को खरीदने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ सकता है. यह मालदीव के लिए आग से खेलने जैसा भी साबित हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -