Mamata Banerjee Mumbai Visit: ममता बनर्जी कल जाएंगी मुंबई, CM उद्धव ठाकरे और NCP प्रमुख शरद पवार से करेंगी मुलाकात
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी के मुखिया शरद पवार से मुलाकात करने के लिए मुंबई जाएंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान ममता के साथ उनके भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी भी मौजूद रहेंगे. ममता बनर्जी टीएमसी का राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार कर रही हैं, जिसके मद्देनज़र वो लगातार अलग अलग जगहों का दौरा कर रही हैं. मुंबई दौरे में ममता बनर्जी मशहूर सिद्धि विनायक मंदिर के दर्शन भी करेंगी.
सोमवार को कोलकाता में हुई तृणमूल कांग्रेस की वर्किंग कमिटी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय विस्तार की योजना पर चर्चा हुई.
बैठक में ये तय हुआ कि राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी से मुकाबला करने के लिए पार्टी संविधान में बदलाव करने से लेकर हर प्रकार के कदम उठाए जाएंगे. वर्किंग कमिटी के सदस्यों की मौजूदा संख्या 21 को बढ़ाया जाएगा.
टीएमसी सूत्रों के मुताबिक नेताओं द्वारा अंतिम निर्णय करने के लिए पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को वीटो पावर का अधिकार दिया गया है.
सूत्रों के मुताबिक ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि पार्टी नेताओं का मानना है कि राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी से टक्कर लेने में ममता बनर्जी अहम भूमिका निभाने जा रही हैं. अहम ये है कि टीएमसी वर्किंग कमिटी की अगली बैठक दिल्ली में होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -