Mamata Banerjee Mumbai Visit: ममता बनर्जी का मुंबई दौरा, सिद्धिविनायक में दर्शन किए, 26/11 में शहीद हुए पुलिस अधिकारी को दी श्रद्धांजलि
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को दो दिनों के मुंबई दौरे पर पहंची हैं. सीएम ममता अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार कर रही हैं. इसी सिलसिले में वो हाल ही में दिल्ली भी पहुंची थीं और कई नेताओं से मुलाकात की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुंबई दौरे पर पहुंचते ही ममता बनर्जी सबसे पहले मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि वो पहले भी कई बार मुंबई आ चुकी हैं पर सिद्धिविनायक मंदिर जाने का मौका नहीं मिला था. उन्होंने कहा कि इस बार उन्होंने प्लान बनाया था कि वो सिद्धिविनायक मंदिर ज़रूर जाएंगी.
ममता बनर्जी ने इस दौरान कहा कि हमारे घर में भी गणपति की पूजा होती है. हमारे राज्य में भी अभी गणपति पूजा होती है. उन्होंने इस दौरान मंदिर कमेटी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने इस दौरान महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की सेहत ठीक होने की कामना भी की.
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे यहां बहुत अच्छा लगा. इन लोगों ने दर्शन के लिए बहुत अच्छा बंदोबस्त किया था. आखिरी में उन्होंने जय मराठा और जय बांग्ला का नारा भी लगाया.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस दौरान 26/11 आतंकी हमले में जान गंवाने वाले मुंबई पुलिस अधिकारी तुकाराम ओंबले को श्रद्धांजलि दी.
मुंबई दौरे पर पहुंची ममता बनर्जी ने महाराष्ट्र के मंत्री और सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे से मुलाकात की.
आपको बता दें कि ममता बनर्जी मुंबई में कल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करेंगी. इस दौरे पर वो उद्यमियों के एक सम्मेलन सहित कई अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी.
मुख्यमंत्री ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित करते हुए व्यापार सम्मेलन का आयोजन करेगी और राज्य में निवेश लाएंगी. उन्होंने कहा, ‘‘महामारी के डर से अर्थव्यवस्था, देश और जीवन थम नहीं सकता.’’
ममता बनर्जी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मिलना चाहती थीं, लेकिन डॉक्टर ने हाल ही में हुई सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे ठाकरे को क्वारंटीन में रहने की सलाह दी है, इसलिए उनसे मिलना नहीं हो पाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -