बीड़ी बनाना आता नहीं, न जाने क्या खाते-पीते हैं? मजदूरों से राहुल गांधी के मिलने पर बोलीं ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान सांसद राहुल गांधी ने वहां के महिला बीड़ी वर्कर्स से मुलाकात की थी. कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट लिखा था, कांग्रेस की सरकार ने इन बड़ी मजदूरों को बीमा सहित सामाजिक सुरक्षा दी थी, लेकिन आज इनके साथ अन्याय हो रहा है. हम श्रमिकों के हक की लड़ाई जारी रखेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसको लेकर अब राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, जो लोग कभी चाय की दुकान पर बैठे ही नहीं, जिन्हें चाय बनाना नहीं आता, बीड़ी बनाना नहीं आता, बीड़ी की जगह न जाने क्या खाते-पीते हैं.... हमारा क्या अब फोटो खिंचवा रहे हैं, फोटो ऑप के लिए ये लोग आते हैं.
इससे पहले गुरुवार (1 फरवरी) को सांसद राहुल गांधी बंगाल के मालदा जिले के रतुआ, बर्द्धमान जिले के देवीपुर के रास्ते राज्य में एंट्री की थी. लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल में ममता बनर्जी ने शीट शेयरिंग को लेकर भी कांग्रेस को झटका दिया था.
टीएमसी की ओर से कहा गया था कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में लोकसभा का चुनाव अकेले लड़ेगी. हालांकि ममता बनर्जी अपने राज्य में कांग्रेस को दो सीट देने के लिए तैयार हैं.
बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक सार्वजनिक सभा ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, मुझे नहीं पता कि आप 300 में से 40 सीटें जीतेंगे या नहीं. ऐसा अहंकार क्यों? हिम्मत है तो वाराणसी में बीजेपी को हराएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -