Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Manik Saha Education: सर्जन से राजनेता का सफर तय करने वाले माणिक साहा, आज भी सर्जरी करने को रहते हैं बेताब जो
केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक के प्रस्ताव के बाद माणिक साहा (Manik Saha)को फिर से त्रिपुरा के सीएम बनाने का फैसला लिया गया. उनके नाम का प्रस्ताव प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने रखा. सीएम के तौर पर उनका ये दूसरा कार्यकाल है. त्रिपुरा में 60 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी (BJP) ने 32 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया. पार्टी के सहयोगी दल इंडिजीनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) ने भी एक सीट जीती.(फोटो- PTI)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमाणिक साहा भले ही सीएम बने हों, लेकिन उनका दिल अभी भी चिकित्सा के पेशे में ही रमा है. बीते महीने पोलिंग के दौरान ही वो त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज में खुद ही एक मरीज की सर्जरी के लिए ऑपरेशन थियेटर पहुंच गए थे.(फोटो- PTI)
दरअसल माणिक साहा ने पटना यूनिवर्सिटी के गर्वमेंट डेंटल कॉलेज से 1983 बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने साल 1995 में मास्टर ऑफ डेंटल सर्जन (MDS) की पढ़ाई केजीएमसी लखनऊ यूनिवर्सिटी से किया.(फोटो- PTI)
इस मौके पर सीएम माणिक साहा ने कहा था कि बहुत लंबे वक्त बाद उन्होंने ये सर्जरी की, लेकिन उन्हें बिल्कुल भी मुश्किल पेश नहीं आई. उनका कहना था कि सीएम का पद संभालने के बाद भी उनके एहसास अपने पेशे को लेकर नहीं बदले हैं. उन्होंने कहा कि आज जनरल सर्जन, ऑर्थोपेडिक सर्जन और अन्य दोस्त यहां थे. मैंने अपने पेशे के दौरान कई सर्जरी की हैं. मेरे सभी कलीग मुझे देख के खुश हैं.(फोटो- PTI)
सीएम साहा ने इस दौरान मीडिया को बताया था कि मेरा एक दोस्त मुझे कह रहा था कि इतने लंबे वक्त बाद सर्जरी करने से भी मेरे हाथ कांप नहीं रहे थे. मेरे लिए ये सामान्य था और ऐसे लग रहा था जैसे कि मैं वैसे ही सर्जरी कर रहा हूं जैसे एक साल पहले कर रहा था. (फोटो- PTI)
राजनीतिक करियर शुरू करने से पहले माणिक साहा त्रिपुरा के अगरतला मेडिकल कॉलेज में पढ़ाया करते थे. (फोटो- PTI)
साल 2016 में बीजेपी में शामिल होने से पहले वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य थे. साहा 2020 से 2022 तक पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष भी रहे थे, तब वह विधायक चुने गए थे. (फोटो- PTI)
सीएम साहा ने 2022 के त्रिपुरा उपचुनाव में टाउन बारडोवली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के आशीष कुमार साहा को 6,104 मतों के अंतर से हराकर अपना पहला चुनाव जीता था. वो एक पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और त्रिपुरा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.(फोटो- PTI)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -