एक्सप्लोरर
लाल किले में नहीं, यहां हुई औरंगजेब की ताजपोशी, जानें कहां रखता था खजाना, बेटी को कहां कैद किया
Aurangzeb Forts: मुगलों ने भारत पर 300 सालों तक राज किया था. अपने शासनकाल के दौरान मुगलों ने कई मुख्य इमारतें बनवाई थी, जिसका किसी ने किसी के गहरा कनेक्शन रहता था.

औरंगजेब इन दिनों हॉट टॉपिक बना हुआ है. उसका शासनकाल 1658 से लेकर 1707 तक चला था, लेकिन उसके जीवन से जुड़ी कई ऐसी कहानियां है, जो बेहद दिलचस्प हैं.
1/7

इतिहासकारों की मानें तो औरंगजेब ने अपने शासनकाल में कई किले बनवाए तो कई तुड़वाए भी थे. ऐसे कई किले हैं, जिनका कनेक्शन सीधा औरंगजेब से है.
2/7

आइए आपको बताते हैं वह कौन से किले हैं, जिनका कनेक्शन मुगल शासक औरंगजेब से है.
3/7

दिल्ली में यमुना नदी के किनारे लाल किले के पास मौजूद सलीमगढ़ का किला है, यहां पर औरंगजेब ने अपनी बेटी को 20 सालों तक कैद करके रखा था.
4/7

औरंगजेब की बेटी जेब-उन-निसा को शेर ओ शायरी और कविता का बहुत शौक था, लेकिन औरंगजेब को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं था. यहीं कारण था कि औरंगजेब ने अपनी बेटी को इस किले में कैद करके रखा था
5/7

शालीमार बाग में मौजूद शीश महल है. ये किला इसलिए मशहूर है क्योंकि यहां पर औरंगजेब की ताजपोशी हुई थी.
6/7

बुरहान गढ़ के किले में औरंगजेब की तिजोरी हुआ करती थी. वह यहां पर लूट कर लाया हुआ खजाना रखता था.
7/7

बुरहान गढ़ का किला मध्य प्रदेश असीरगढ़ के किले के रास्ते में ही पड़ता है. छावा फिल्म में भी इसके लिए के बारे में बताया गया है.
Published at : 24 Mar 2025 02:47 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बॉलीवुड
विश्व
Advertisement
