लाल किले में नहीं, यहां हुई औरंगजेब की ताजपोशी, जानें कहां रखता था खजाना, बेटी को कहां कैद किया

इतिहासकारों की मानें तो औरंगजेब ने अपने शासनकाल में कई किले बनवाए तो कई तुड़वाए भी थे. ऐसे कई किले हैं, जिनका कनेक्शन सीधा औरंगजेब से है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
आइए आपको बताते हैं वह कौन से किले हैं, जिनका कनेक्शन मुगल शासक औरंगजेब से है.

दिल्ली में यमुना नदी के किनारे लाल किले के पास मौजूद सलीमगढ़ का किला है, यहां पर औरंगजेब ने अपनी बेटी को 20 सालों तक कैद करके रखा था.
औरंगजेब की बेटी जेब-उन-निसा को शेर ओ शायरी और कविता का बहुत शौक था, लेकिन औरंगजेब को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं था. यहीं कारण था कि औरंगजेब ने अपनी बेटी को इस किले में कैद करके रखा था
शालीमार बाग में मौजूद शीश महल है. ये किला इसलिए मशहूर है क्योंकि यहां पर औरंगजेब की ताजपोशी हुई थी.
बुरहान गढ़ के किले में औरंगजेब की तिजोरी हुआ करती थी. वह यहां पर लूट कर लाया हुआ खजाना रखता था.
बुरहान गढ़ का किला मध्य प्रदेश असीरगढ़ के किले के रास्ते में ही पड़ता है. छावा फिल्म में भी इसके लिए के बारे में बताया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -