Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कहीं धू-धू कर जली ट्रेनें, कहीं पत्थरबाजी... तस्वीरों में देखें कैसे ‘अग्निपथ’ पर देशभर में हुआ उपद्रव
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में देश के कई हिस्सों में लगातार तीसरे दिन उग्र प्रदर्शन हो रहा है. बिहार और यूपी के बाद तेलंगाना के सिकंदराबाद में ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी. इस घटना के बाद चार-पांच लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. दूसरी तरफ अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेसवे पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउग्र भीड़ ने बिहार (Bihar) से लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Prdaesh), दिल्ली, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना समेत 11 राज्यों में जमकर हंगामा किया. बिहार के समस्तीपुर में आज सुबह जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी जिसमें ट्रेन की दो बोगियां जलकर खाक हो गई तो वहीं यूपी के बलिया में युवाओं की उग्र भीड़ ने जमकर हंगामा किया और कई ट्रेन में तोड़फोड़ की.
उत्तर प्रदेश के बलिया रेलवे स्टेशन पर धुलाई के लिए खड़ी एक ट्रेन में युवकों ने आग लगा दी जिससे इसकी एक बोगी धू-घू कर जल गई.
बिहार के समस्तीपुर में आज सुबह जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी. ट्रेन की दो बोगियां जलकर खा हो गई.
हरियाणा सरकार ने फ़रीदाबाद के बल्लभगढ़ सब डिविज़न में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं. अगले 24 घंटे तक सेवाएं बंद रहेंगी. सेना भर्ती विवाद में हिंसा की आशंका को देखते हुए फ़ैसला लिया गया.
अग्निपथ को लेकर आंदोलन हिंसक हो गया है. तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने कुछ ट्रेनों की बोगियों को जला दिया साथ ही यात्रियों पर पथराव किया है.
तेलंगाना के सिकंदराबाद में अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने ट्रेन में आ लगा दी जिसके बाद रेलवे जीएम ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. बताया जा रहा है कि, रेलवे जीएम के मुताबिक करीब 20 करोड़ का नुकसान हो गया है.
पूर्व मध्य रेलवे के अधिकार क्षेत्र में विभिन्न स्टेशनों पर चल रहे छात्रों के आंदोलन के कारण ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो गई हैं. 12335 मालदा टाउन-लोकमान्य तिलक (टी) एक्सप्रेस और 12273 हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस रद्द कर दी गई हैं.
इस बीच एयरफोर्स चीफ, वी आर चौधरी ने बड़ा बयान जारी कर कहा कि भारतीय वायुसेना में 24 जून से अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बलिया में युवाओं की उग्र भीड़ ने जमकर हंगामा किया और कई ट्रेन में तोड़फोड़ की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -