देश में ईद को लेकर बाजार गुलजार, खरीदारी में लगें है लोग, एक दूसरे को दे रहे हैं बधाई, देखें Photos
आज रमजान का आखिरी रोजा खत्म होने के साथ ही कल देशभर में इद-उल- फितर काफी धूमधाम से मनाया जाएगा. ईद मुस्लिमों का सबसे बड़ा त्योहार है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दिन लोग रमज़ान के पाक महीने के खत्म होने का जश्न मनाते हैं और नमाज अदा कर अमन और चैन की दुआ मांगते हैं.
इद के दिन सभी अपने बैर को भुलाकर एक दूसरे से गले मिलते हैं और इस त्योहार को साथ में मिलकर मनाते हैं.
इस ईद भी देश के अलग अलग राज्यों से लोगों की तस्वीरें सामने आ रही है. जिसमें इन्हें एक दूसरे के साथ गले मिलकर खरीददारी करते देखा जा रहा है.
ईद से एक दिन पहले हैदराबाद के पुराने शहर की गलियों में 'अत्तर' (इत्र) की दुकानों पर लोगों का हुजूम देखा गया. दुकानदार मजीद उल्लाह सिद्दीकी ने कहा कि हर कोई अपने धर्म की परवाह किए बिना लोग अत्तर का उपयोग करता है. पिछले 2 साल मुश्किल थे लेकिन इस बार रमजान के दौरान कारोबार अच्छा चल रहा है.
बोहरा समुदाय आज ईद-उल-फितर मना रहा है. इस समुदाय के एक सदस्य का कहना है कि यह अद्भुत एहसास है क्योंकि सभी समुदाय के सदस्य दो साल के अंतराल के बाद आज ईद मनाने के लिए एक जगह इकट्ठा हुए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -