MCD Election 2022: न हाथ... न पैर, फिर भी चेहरे की मुस्कान लूट लेगी दिल, MCD चुनाव की खास तस्वीरें
इस बार दिल्ली एमसीडी चुनाव में लोगों में गजब उत्साह देखने को मिला. हर उम्र के लोग वोट देने आए, तो वहीं बिना हाथ-पैर वाली एक दिव्यांग लड़की चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान लिए वोट देने आई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली नगर निगम के लिए हुए चुनाव का मतदान खत्म हो गया है. चुनाव खत्म होने के बाद 1349 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद हो गई और इनकी किस्मत का फैसला 7 दिसंबर को होगा. शाम 5:30 बजे तक लगभग 50 फीसदी मतदान हुआ.
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की तरफ से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 1,45,05,358 हैं, जिनमें 78,93,418 पुरुष, 66,10,879 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर हैं. मतों की गिनती सात दिसंबर को होगी.
इस चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जमकर शब्दों के तीर चले. दिल्ली की सत्ता में काबिज AAP और MCD में काबिज बीजेपी के बीच इस चुनाव में स्वच्छता सबसे बड़ा मुद्दा रहा. आम आदमी पार्टी की ओर से गाजीपुर का कूड़े का पहाड़ और खस्ताहाल सड़कों पर बीजेपी को घेरने की कोशिश की गई.
दिल्ली नगर निगम चुनाव की वोटिंग के लिए युवा वर्ग बुजुर्ग महिला मतदाताओं के साथ दिव्यांगजन मतदाता भी भारी उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. वोटिंग करने आए दिव्यांग मतदाताओं ने राज्य चुनाव आयोग की पहल को भी सराहा.
दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए जाफराबाद शाहदरा उत्तरी दिल्ली के मतदान केंद्र की तस्वीर, जिसमें लोगों की लंबी कतार देखने को मिल रही है.
दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने के पात्र हैं. कुल 1,349 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.इस चुनाव में मुख्य तौर पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदार देखने को मिल रही है, चाहें वो मतदान का क्षेत्र क्यों न हो. महिलाएं अपने कदमों को घर से बाहर निकाल कर साबित भी कर रही हैं.
दिल्ली के अधिकांश मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान किया गया. इस बार राज्य चुनाव आयोग के तरफ से दी जाने वाली सुविधाओं से वो काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं.
इस बूढ़े आदमी को देखें कैसें, व्हीलचेयर पर होते हुए भी घर से बाहर निकले और दूसरे लोगों को भी प्रेरणा देने का काम किया. मतदान में अपनी मौजूदगी पेश करने वोट देने आए.
एक अच्छी-खासी उम्र गुजर जाने के बाद भी एक बुजुर्ग महिला ने अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए मतदान में हिस्सा लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -