Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MCD Standing Committee Election: एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी की लड़ाई मार कुटाई पर आई, किसी का निकला खून तो किसी का फटा कुर्ता
पिछले साल हुए दिल्ली नगर निगम के चुनाव के नतीजे आम आदमी पार्टी के पक्ष में आए और उसके बाद से मेयर का चुना जाना बाकी था. हालांकि, 22 फरवरी को मेयर के रूप में शैली ओबेरॉय को चुन लिया गया लेकिन एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होना बाकी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसको लेकर सदन में जमकर हंगामा हो रहा है. बीजेपी और आप आमने-सामने हैं. इसको लेकर वोटों की गिनती होनी है लेकिन फिर बवाल हो गया. इस दौरान दोनों पार्टियों के पार्षदों के बीच जमकर हाथापाई हुई, धक्का मुक्की हुई. यहां तक कि महिला पार्षदों को पीटा भी गया और मेयर को भी धक्का दिया गया. वहीं, इस चुनाव को दो दिनों के लिए टाल दिया गया और 27 फरवरी को चुनाव फिर होगा.
इस पूरी घटना के दौरान बीजेपी पार्षद मीनाक्षी शर्मा के हाथ में कटने का निशान दिखा और उनके हाथ से खून निकल रहा था. तो वहीं, आम आदमी पार्टी के पार्षद की तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे मेयर की सीट पर लिटा दिया. इस पार्षद के साथ भी मारपीट की गई और कपड़े फाड़ दिए गए. सदन में हंगामें का ये तीसरा दिन है. इस मामले पर दोनों पार्टियों की तरफ से जमकर बयानबाजी भी हो रही है.
मीनाक्षी शर्मा का कहना है कि आम आदमी पार्टी के किसी सदस्य ने उन्हें नुकीली चीज से मारा. उनकी गर्दन को भी छुआ. दिल्ली मेयर पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने एक भी सदन नहीं चलने दिया है. पता नहीं वह दिल्ली की मेयर हैं या आप की. वह केजरीवाल के आदेश पर काम करती हैं
तो वहीं, इस दौरान आम आदमी पार्टी के पार्षद अशोक कुमार का कुर्ता भी फट गया.
आप पार्षद, अशोक कुमार मानू, जो कुछ मिनट पहले दिल्ली सिविक सेंटर में गिर गए थे, अपनी पार्टी के अन्य पार्षदों के साथ मीडिया के सामने पेश हुए. उनका कहना है, “ये इतने बेशर्म हैं कि महिलाओं और मेयर तक पर हमला कर दिया. ये बीजेपी के गुंडों ने किया.”
हंगामे पर आप विधायक आतिशी मर्लेना ने कहा, “आज बीजेपी ने अपनी गुंडागर्दी और लफंगई का एक और उदाहरण रखा है. जैसे ही इन्हें लगा ये हार रहे हैं इन्होंने महिला मेयर पर कुर्सी के ऊपर चढ़कर हमला किया, शैली किसी तरह जान बचा कर भागीं इसके बाद बाहर भी उनपर हमला किया गया. आज पूरा देश इस हरकत पर शर्मसार हो गया है.
बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कहा, “सरेआम गुंडागर्दी हो रही है. हम कोर्ट जाएंगे और असंवैधानिक काम नहीं होने देंगे.” उन्होंने कहा कि मेयर और आप की गुंडागर्दी फिर सामने आई. जब इलेक्शन कमीशन की टीम ने रिपोर्ट दे दी कि 3 बीजेपी और 3 आप के कैंडिडेट चुनाव जीतते हैं, लेकिन मेयर ने दोबारा काउंटिंग का ऑर्डर पास कर दिया और एक वोट अमान्य कर दिया. यह सब अरविंद केजरीवाल के इशारे पर हो रहा है.
वहीं, आतिशी ने कहा कि ऐसी बूथ कैप्चरिंग तो 30 साल पहले बिहार में नहीं होती थी जो बीजेपी ने किया है, जिन लोगों ने मेयर पर हमला किया उस पर कार्रवाई करेंगे, उन्हें जेल भेजेंगे.
पूर्व मेयर और मौजूदा बीजेपी पार्षद कमलजीत शेहरावत का आरोप है कि मेयर शैली ओबेरॉय दिल्ली चुनाव आयोग के कर्मचारियों और निगम सचिव कार्यालय के अधिकारियों की बात नहीं मान रहीं, जिन्होंने वोट काउंट किया है, मेयर अपनी चला रहीं, जबकि वोटों को लेकर उनको इस तरह फैसला सुनाने का कोई हक नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -