एक्सप्लोरर
India Cheetah Project: नामीबिया से जल्द भारत पहुंचेंगे 8 चीते, PM मोदी के जन्मदिन पर देश को मिलेगा तोहफा, देखें तस्वीरें
भारत में सालों के इंतजार के बाद अब 17 सितंबर को आठ चीते भारत लाए जा रहे हैं (Eight Cheetahs Being Brought to India). भारत लाने से पहले नामीबिया में सभी चीतों की मेडिकल पिछले महीने ही कर लिया गया था.
![भारत में सालों के इंतजार के बाद अब 17 सितंबर को आठ चीते भारत लाए जा रहे हैं (Eight Cheetahs Being Brought to India). भारत लाने से पहले नामीबिया में सभी चीतों की मेडिकल पिछले महीने ही कर लिया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/15/a76f54e32e06d4e97e08401abdf277621663255762381539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
17 सिंतबर को भारत पहुंचेंगे चीते
1/5
![इन चीतों को लाने के लिए भारत का विशेष विमान पहले ही नामीबिया पहुंच चुका था. भारत से नामीबिया गए इस विमान को खासतौर पर डिजाइन किया गया है. इस पर चीते की तस्वीर बनाई गई है. जो देखने में काफी आकर्षक नजर आ रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/15/7e0f5d4bf801ed95ad4db2c4ccd09cf99b31c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन चीतों को लाने के लिए भारत का विशेष विमान पहले ही नामीबिया पहुंच चुका था. भारत से नामीबिया गए इस विमान को खासतौर पर डिजाइन किया गया है. इस पर चीते की तस्वीर बनाई गई है. जो देखने में काफी आकर्षक नजर आ रही है.
2/5
![भारत सरकार ने 1952 में देश में चीतों को विलुप्त करार दे दिया था. छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के साल वन में 1948 में आखिरी बार चीता देखा गया था. इसी के चलते 17 सितंबर को 8 चीते भारत लाए जा रहे हैं. इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/15/e08ff2d14f76c7860f7749f674a897a7261e0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारत सरकार ने 1952 में देश में चीतों को विलुप्त करार दे दिया था. छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के साल वन में 1948 में आखिरी बार चीता देखा गया था. इसी के चलते 17 सितंबर को 8 चीते भारत लाए जा रहे हैं. इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है.
3/5
![भारत में चीता को फिर से बसाने का काम, प्रोजेक्ट चीता के तहत किया जा रहा है. यह बड़े जंगली मांसाहारी जानवर के अंतर-महाद्वीपीय स्थानांतरण से जुड़ी दुनिया की पहली परियोजना है. चीता भारत में खुले जंगल और घास के मैदान की पारिस्थितिकी को बहाल करने में मदद करेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/15/1a7ad0a5293e46808f51c0623116b1ce81872.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारत में चीता को फिर से बसाने का काम, प्रोजेक्ट चीता के तहत किया जा रहा है. यह बड़े जंगली मांसाहारी जानवर के अंतर-महाद्वीपीय स्थानांतरण से जुड़ी दुनिया की पहली परियोजना है. चीता भारत में खुले जंगल और घास के मैदान की पारिस्थितिकी को बहाल करने में मदद करेंगे.
4/5
![16 सितंबर यानी कल नामीबिया की राजधानी विंडहॉक से इस विशेष विमान के जरिए चीतों को भारत लाया जा रहा है. 8 चीतों में 5 मादा और 3 नर चीते शामिल हैं. 17 सितंबर सुबह ये 8 चीते जयपुर लैंड करेंगे और वहां से हेलिकॉप्टर के जरिए उन्हें कूनो नेशनल पार्क लाया जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/15/396862f7aeb12cf2d91b79258c9e9961a8fed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
16 सितंबर यानी कल नामीबिया की राजधानी विंडहॉक से इस विशेष विमान के जरिए चीतों को भारत लाया जा रहा है. 8 चीतों में 5 मादा और 3 नर चीते शामिल हैं. 17 सितंबर सुबह ये 8 चीते जयपुर लैंड करेंगे और वहां से हेलिकॉप्टर के जरिए उन्हें कूनो नेशनल पार्क लाया जाएगा.
5/5
![इन चीतों की मेडिकल जांच पिछले महीने ही पूरी कर ली गई थी. वन्य जीव और पर्यावरण मंत्रालय नामीबिया के अलावा दक्षिण अफ्रीका से चीते लाने की तैयारी कर रहा है. दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाए जाने को लेकर दोनो देशों के बीच बात अंतिम दौर में है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/15/9a6a8d8c4d9a1d966d7290f6f188e169e4551.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन चीतों की मेडिकल जांच पिछले महीने ही पूरी कर ली गई थी. वन्य जीव और पर्यावरण मंत्रालय नामीबिया के अलावा दक्षिण अफ्रीका से चीते लाने की तैयारी कर रहा है. दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाए जाने को लेकर दोनो देशों के बीच बात अंतिम दौर में है.
Published at : 15 Sep 2022 09:25 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)