India Cheetah Project: नामीबिया से जल्द भारत पहुंचेंगे 8 चीते, PM मोदी के जन्मदिन पर देश को मिलेगा तोहफा, देखें तस्वीरें
इन चीतों को लाने के लिए भारत का विशेष विमान पहले ही नामीबिया पहुंच चुका था. भारत से नामीबिया गए इस विमान को खासतौर पर डिजाइन किया गया है. इस पर चीते की तस्वीर बनाई गई है. जो देखने में काफी आकर्षक नजर आ रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत सरकार ने 1952 में देश में चीतों को विलुप्त करार दे दिया था. छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के साल वन में 1948 में आखिरी बार चीता देखा गया था. इसी के चलते 17 सितंबर को 8 चीते भारत लाए जा रहे हैं. इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है.
भारत में चीता को फिर से बसाने का काम, प्रोजेक्ट चीता के तहत किया जा रहा है. यह बड़े जंगली मांसाहारी जानवर के अंतर-महाद्वीपीय स्थानांतरण से जुड़ी दुनिया की पहली परियोजना है. चीता भारत में खुले जंगल और घास के मैदान की पारिस्थितिकी को बहाल करने में मदद करेंगे.
16 सितंबर यानी कल नामीबिया की राजधानी विंडहॉक से इस विशेष विमान के जरिए चीतों को भारत लाया जा रहा है. 8 चीतों में 5 मादा और 3 नर चीते शामिल हैं. 17 सितंबर सुबह ये 8 चीते जयपुर लैंड करेंगे और वहां से हेलिकॉप्टर के जरिए उन्हें कूनो नेशनल पार्क लाया जाएगा.
इन चीतों की मेडिकल जांच पिछले महीने ही पूरी कर ली गई थी. वन्य जीव और पर्यावरण मंत्रालय नामीबिया के अलावा दक्षिण अफ्रीका से चीते लाने की तैयारी कर रहा है. दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाए जाने को लेकर दोनो देशों के बीच बात अंतिम दौर में है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -