एक्सप्लोरर
इश्क में जल्लाद बनी मुस्कान, पति के कर दिए टुकड़े-टुकड़े! गुनाह पर मां-बाप ने कर दी फांसी की मांग
Meerut Murder Case: आरोपी मुस्कान के मां-बाप ने कहा कि सौरभ के परिवार को न्याय मिलना चाहिए. मुस्कान ने अपने पति को नशे में डालने के लिए दवा और उसे मारने के लिए हथियार खरीदे थे

उत्तर प्रदेश के मेरठ में मेंमर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ कुमार सिंह हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. आरोपी महिला के माता-पिता ने अपनी बेटी की हरकत पर शर्मिंदगी जाहिर की है.
1/6

सौरभ की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और प्रेमी साहिल ने मिलकर कर दी. आरोपी महिला के पिता ने तो अपनी बेटी को फांसी दिये जाने की मांग की है. पुलिस ने बताया कि सौरभ के भाई बबलू ने 18 मार्च को हत्या का संदेह जताते हुए मुस्कान और साहिल के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी.
2/6

पुलिस ने बताया, ''जांच में पता चला है कि लंदन में एक बेकरी में काम करने वाले मर्चेंट नेवी का पूर्व कर्मचारी सौरभ 24 फरवरी को घर लौटा था. साल 2019 से रिलेशनशिप में रहे मुस्कान और साहिल ने सौरभ की हत्या की योजना बनाई थी.''
3/6

अपर पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि चार मार्च को मुस्कान ने कथित तौर पर सौरभ के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया जिससे वह बेहोश हो गया. उसके बाद मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. उसके बाद उन्होंने शौचालय में रेजर और चाकू का इस्तेमाल कर उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिये.
4/6

पुलिस ने बताया, ''अगले दिन उन्होंने एक नीला प्लास्टिक ड्रम, सीमेंट और रेत खरीदा और ड्रम में सौरभ के शरीर के अंगों को छिपा दिया और उसमें सीमेंट-रेत का मिश्रण भर दिया. इसके बाद वे शिमला घूमने गए और 17 मार्च को वापस लौटे. शव और हत्या के हथियार उनके घर से बरामद किए गए.''
5/6

पुलिस ने कहा, "मुस्कान ने अपने पति को नशे में डालने के लिए दवा और उसे मारने के लिए हथियार खरीदे थे. शव को बैग में भरने के लिए शव को टुकड़े-टुकड़े किया गया था, लेकिन काम नहीं बनने पर उसे ड्रम में डालकर उसे सीमेंट से सील करके घर में ही रख दिया गया. हत्या से पहले मुस्कान ने अपनी छह साल की बेटी को उसकी दादी के घर भेज दिया था.''
6/6

इस बीच, मुस्कान की मां कविता और पिता प्रमोद रस्तोगी बेटी की करतूत पर शर्मिंदगी महसूस कर रहे है. उन्होंने कहा कि सौरभ ने मुस्कान के लिए अपनी नौकरी और परिवार दोनों छोड़ दिए थे, लेकिन मुस्कान ने उसी की जान ले ली. मुस्कान के पिता ने तो अपनी बेटी और उसके प्रेमी के लिए फांसी की मांग करते हुए कहा कि मुस्कान ने जीने का हक खो दिया है.
Published at : 19 Mar 2025 11:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
महाराष्ट्र
टेलीविजन
Advertisement
