पत्नी को लेकर राहुल गांधी से अमेरिका में मिलने पहुंच डीके शिवकुमार, क्या बदलने वाला सियासी समीकरण?
MUDA मामले को लेकर कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया नेतृत्व को बदलने की अटकलें को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है. हालांकि कांग्रेस ने अभी तक इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी बीच कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने अमेरिका में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद से मुख्यमंत्री सिद्धारमैया नेतृत्व को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं.
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने अपनी निजी यात्रा के दौरान राहुल गांधी से मुलाकात की थी.
यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है, जब पार्टी बढ़ती महत्वाकांक्षाओं और भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच कर्नाटक इकाई को एकजुट रखने के लिए संघर्ष कर रही है.
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के साथ मुलाकात की फोटो भी शेयर की है. इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ''अपनी पत्नी ऊषा के साथ वाशिंगटन डी.सी. में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मिलकर बहुत अच्छा लगा.'
डीके शिवकुमार की अमेरिका में राहुल गांधी से अनौपचारिक मुलाकात को लेकर पार्टी के ही कुछ लोग उनकी सोची समझी चाल के रूप में देख रहे हैं.
बता दें कि मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण के जमीन घोटाले में राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने CM के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है. जिसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रखी है.
इसी बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि मुख्यमंत्री का पद अभी किसी के लिए खाली नहीं है. उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि वो इस पद पर बने रहेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -