एक्सप्लोरर
Photos: मेघालय की शाल, छत्तीसगढ़ की डोकरा कलाकृति, ग्रीस के नेताओं को पीएम मोदी ने दिए ये उपहार
ग्रीस के एक दिवसीय दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी ने वहां पर अपने समकक्षों को भारतीय लोक संस्कृति से जुड़े उपहार दिये. इन उपहारों में पीएम ने मेघालय से लेकर तेलंगाना की कलाकृतियों को शामिल किया.
![ग्रीस के एक दिवसीय दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी ने वहां पर अपने समकक्षों को भारतीय लोक संस्कृति से जुड़े उपहार दिये. इन उपहारों में पीएम ने मेघालय से लेकर तेलंगाना की कलाकृतियों को शामिल किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/26/8f95fce0b470566dcf71344e31e4f56d1693024730789315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
1/8
![प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यूनान का दौरा किया. यहां पर वह अपने समकक्ष सहित ग्रीस के शीर्ष नेताओं से मिले. इस दौरान उन्होंने ग्रीस के पीएम किरियाकोस मित्सोटाकिस से मुलाकात की. उन्होंने उनको मेघालय की संस्कृति के बारे में बताने वाला शाल भेंट किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/26/53fb5c827f8e21c25e0e76e2851b3c91467ec.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यूनान का दौरा किया. यहां पर वह अपने समकक्ष सहित ग्रीस के शीर्ष नेताओं से मिले. इस दौरान उन्होंने ग्रीस के पीएम किरियाकोस मित्सोटाकिस से मुलाकात की. उन्होंने उनको मेघालय की संस्कृति के बारे में बताने वाला शाल भेंट किया.
2/8
![पीएम मोदी ने इसके अलावा ग्रीस के प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ में बनाई जाने वाली डोकरा कलाकृति भी भेंट की. इन कलाकृतियों को ढोकरा के नाम से भी जाना जाता है और ये भारत के प्रागैतिहासिक कला रूपों में से एक है. मोहनजो-दारो और हड़प्पा की खुदाई से मिली नाचती हुई लड़की कलाकृतियों की सबसे प्रारंभिक अभिव्यक्तियों में से एक है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/26/8aef39f91967085584705212520e6b73e12ac.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएम मोदी ने इसके अलावा ग्रीस के प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ में बनाई जाने वाली डोकरा कलाकृति भी भेंट की. इन कलाकृतियों को ढोकरा के नाम से भी जाना जाता है और ये भारत के प्रागैतिहासिक कला रूपों में से एक है. मोहनजो-दारो और हड़प्पा की खुदाई से मिली नाचती हुई लड़की कलाकृतियों की सबसे प्रारंभिक अभिव्यक्तियों में से एक है.
3/8
![पीएम मोदी ने ग्रीस की राष्ट्रपति कतेरीना एन सकेलारोपोलू को बिदरी कृति फूलदान का जोड़ा भी गिफ्ट किया है.इस फूलदान को जिंक, कॉपर और अन्य धातुओं के मिश्रण से बनाया जाता है. तेलंगाना और तमिलनाडु समेत उत्तर पूरे उत्तर भारत में यह फूलदान काफी प्रचलन में है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/26/4aa5f84d2c089263983e0033565341ebf7417.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएम मोदी ने ग्रीस की राष्ट्रपति कतेरीना एन सकेलारोपोलू को बिदरी कृति फूलदान का जोड़ा भी गिफ्ट किया है.इस फूलदान को जिंक, कॉपर और अन्य धातुओं के मिश्रण से बनाया जाता है. तेलंगाना और तमिलनाडु समेत उत्तर पूरे उत्तर भारत में यह फूलदान काफी प्रचलन में है.
4/8
![प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार (25 अगस्त 2023) को यूनान की राष्ट्रपति कैटरीना एन सकेलारोपोउलू के हाथों प्रतिष्ठित ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले विदेशी शासनाध्यक्ष बन गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/26/d7aa7e899bd0abc0e470d0123f9fb4efa7e31.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार (25 अगस्त 2023) को यूनान की राष्ट्रपति कैटरीना एन सकेलारोपोउलू के हाथों प्रतिष्ठित ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले विदेशी शासनाध्यक्ष बन गए.
5/8
![यह सम्मान यूनान की राष्ट्रपति द्वारा ऐसे प्रधानमंत्रियों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने विशिष्ट पद के कारण यूनान के कद को बढ़ाने में योगदान दिया है. विदेश मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को राष्ट्रपति सकेलारोपोउलू द्वारा ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/26/435d0be9406e7350bffe94f402eace6e4d64c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह सम्मान यूनान की राष्ट्रपति द्वारा ऐसे प्रधानमंत्रियों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने विशिष्ट पद के कारण यूनान के कद को बढ़ाने में योगदान दिया है. विदेश मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को राष्ट्रपति सकेलारोपोउलू द्वारा ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया.
6/8
![पीएम मोदी ने भारत के लोगों की ओर से इस विशेष सम्मान के लिए सकेलारोपोउलू और यूनान की सरकार और लोगों को धन्यवाद दिया. मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कार्यक्रम की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, यह यूनान के लोगों का भारत के प्रति सम्मान दर्शाता है. विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि यह भारत-यूनान साझेदारी की ताकत को प्रतिबिंबित करने वाला एक विशेष सम्मान है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/26/e6c869718fe3e81eff37616513a3eea650a59.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएम मोदी ने भारत के लोगों की ओर से इस विशेष सम्मान के लिए सकेलारोपोउलू और यूनान की सरकार और लोगों को धन्यवाद दिया. मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कार्यक्रम की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, यह यूनान के लोगों का भारत के प्रति सम्मान दर्शाता है. विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि यह भारत-यूनान साझेदारी की ताकत को प्रतिबिंबित करने वाला एक विशेष सम्मान है.
7/8
![यूनान सरकार ने कहा, 'यूनान सरकार उनकी यात्रा के संदर्भ में भारत के प्रधानमंत्री का सम्मान करती है, जिन्होंने अपने देश को आगे बढ़ाने और उसे वैश्विक स्तर पर स्थापित करने में अथक प्रयास किए और भारत की आर्थिक प्रगति और समृद्धि के लिए व्यवस्थित रूप से कार्यरत हैं, जो बड़े सुधारों को आकार दे रहे हैं. वे ऐसे राजनेता हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों में पर्यावरण सुरक्षा व जलवायु परिवर्तन के विषय को उच्च प्राथमिकता दिलवाई है.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/26/38898baa6bc5b892ae8d8ef35ae4a13bfb372.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यूनान सरकार ने कहा, 'यूनान सरकार उनकी यात्रा के संदर्भ में भारत के प्रधानमंत्री का सम्मान करती है, जिन्होंने अपने देश को आगे बढ़ाने और उसे वैश्विक स्तर पर स्थापित करने में अथक प्रयास किए और भारत की आर्थिक प्रगति और समृद्धि के लिए व्यवस्थित रूप से कार्यरत हैं, जो बड़े सुधारों को आकार दे रहे हैं. वे ऐसे राजनेता हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों में पर्यावरण सुरक्षा व जलवायु परिवर्तन के विषय को उच्च प्राथमिकता दिलवाई है.'
8/8
![‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’ की स्थापना 1975 में की गई थी. सितारे के आमुख पर देवी अथेना का चित्र अंकित है. इसके साथ ‘ओनली द राइचस शुड बी ऑनर्ड’ (केवल सत्यनिष्ठ व्यक्तियों का सम्मान हो) इबारत उकेरी हुई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/26/2d089fafe55195eaac9a06f836bdb8bba112d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’ की स्थापना 1975 में की गई थी. सितारे के आमुख पर देवी अथेना का चित्र अंकित है. इसके साथ ‘ओनली द राइचस शुड बी ऑनर्ड’ (केवल सत्यनिष्ठ व्यक्तियों का सम्मान हो) इबारत उकेरी हुई है.
Published at : 26 Aug 2023 10:48 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)