Military Exercises: चीन को संदेश! भारतीय सेना ने इन देशों के साथ युद्धाभ्यास तेज किए
Army Joint Exercise: एलएसी पर चल रहे तनाव और ताइवान को लेकर चीन और अमेरिका के बीच चल रही तनातनी के बीच भारतीय सेना ने भी मित्र देशों की सेनाओं के साथ युद्धाभ्यास तेज कर दिए हैं. भारतीय सेना इस वक्त अमेरिका की स्पेशल फोर्सेज के साथ हिमाचल प्रदेश में वज्र-प्रहार नाम की मिलिट्री एक्सरसाइज कर रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजबकि वियतनाम की सेना के साथ गुरूवार को ही तीन हफ्ते तक चला युद्धाभ्यास खत्म हो गया. वहीं, शुक्रवार से शुरु होने जा रही मल्टीनेशन एक्सरसाइज पिच-ब्लैक में हिस्सा लेने के लिए भारतीय वायुसेना के सुखोई फाइटर जेट ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं. अमेरिका के साथ-साथ वियतनाम और आस्ट्रेलिया के साथ से चीन से हमेशा तल्ख संबंध रहे हैं.
विनबैक्स-2022: विनबैक्स-2022 नाम की एक्सरसाइज में भारतीय सेना के साथ हिस्सा लेकर वियतनाम ने पहली बार किसी विदेशी सेना के साथ फील्ड ट्रेनिंग की है. चंडी मंदिर (चंडीगढ़) में तीन हफ्तों तक भारत और वियतनाम की सेनाओं ने यूएन यानी कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत आर्मी इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रशिक्षण पर केंद्रित युद्धाभ्यास किया. भारतीय सेना ने एक्सरसाइज के समापन पर आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि वियतनाम ने भारत के साथ साझा युद्धाभ्यास कर एक बड़ा सम्मान दिया है.
वियतनाम सेना इसी साल से संयुक्त राष्ट्र शांति सेना का हिस्सा बनी है और पहली बार अपनी सैन्य टुकड़ी को साउथ सूडान भेजा है. जबकि भारतीय सेना को यूएन पीसकीपिंग मिशन में तैनाती का एक लंबा अनुभव है. गुरूवार को चंडी मंदिर में युद्धाभ्यास के समापन के समय वियतनाम के राजदूत फाम सान्ह चाअू सहित भारतीय सेना की पश्चिमी कमान के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल नव कुमार खंडूरी मौजूद रहे.
वज्र-प्रहार: अमेरिका सेना की फर्स्ट स्पेशल फोर्सेज ग्रुप (एसएफजी) और स्पेशनल टैक्टिक्स स्कावड्रन (एसटीएस) के कमांडो इन दिनों हिमाचल प्रदेश के बक्लोह में भारतीय सेना के पैरा-एसएफ कमांडोज के साथ वज्र-प्रहार एक्सरसाइज कर रहे हैं.
भारतीय सेना के पैरा-एसएफ कमांडो स्पेशल फोर्सेज ट्रेनिंग स्कूल (एसएफटीएस) का हिस्सा हैं. 8 अगस्त को शुरू हुई इस एक्सरसाइज के दौरान दोनों देशों की सेनाओं ने एक दूसरे की बेस्ट-प्रैक्टिस सीखी और अपने युद्ध-कौशल का हिस्सा बनाया.
21 दिनों तक चलने वाली इस एक्सरसाइज में दोनों देशों की स्पेशल फोर्सेज स्पेशल ऑपरेशन्स, काउंटर टेरेरिस्ट ऑपरेशन्स और एयर-बोर्न ऑपरेशन्स में हिस्सा लेंगी. पर्वतीय इलाकों में पारंपरिक और गैर-पारंपरिक युद्ध-परिदृश्य में इस एक्सरसाइज को किया जा रहा है.
भारतीय सेना के मुताबिक, इस एक्सरसाइज से दोनों देशों की स्पेशल फोर्सेज के बीच मित्रता-पूर्ण संबंध स्थापित होंगे और दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग में मदद मिलेगी.
भारत और अमेरिका के बीच वज्र-प्रहार एक्सरसाइज का ये 13वां संस्करण है. एक साल ये एक्सरसाइज भारत में होती है और एक साल अमेरिका में. पिछले साल वज्र-प्रहार एक्सरसाइज अमेरिका के जेबीएलएम मिलिट्री बेस पर हुई थी.
पिच-ब्लैक एक्सरसाइज : आस्ट्रेलिया में शुक्रवार से शुरु हो रही पिच ब्लैक एक्सरसाइज (19 अगस्त-8 सितंबर) में हिस्सा लेने के लिए भारतीय वायुसेना के चार (04) सुखोई फाइटर जेट और विशेष टुकड़ी पहुंच गई है.
दो साल में एक बार आस्ट्रेलिया में होने वाली ये एक मल्टी-नेशन एक्सरसाइज है. जिसमें कई देशों की वायुसेना हिस्सा लेती हैं. इस साल आस्ट्रेलिया और भारत के अलावा फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, सिंगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया, यूके, फिलीपींस, थाईलैंड, यूएई, कनाडा, नीदरलैंड, मलेशिया, न्यूजीलैंड और अमेरिका की वायुसेनाएं हिस्सा ले रही हैं.
आस्ट्रेलिया के मुताबिक, इस साल पिच-ब्लैक एक्सरसाइज में अलग-अलग वायुसेनाओं के 100 एयरक्राफ्ट और 2500 वायुसैनिक शिरकत कर रहे हैं.
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वियतनाम-भारत द्विपक्षीय सेना अभ्यास VINBAX 2022 में दोनों देशों की सेनाओं ने प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाया. मेक-इन-इंडिया और आत्मनिर्भर भारत को प्रदर्शित करने के लिए एक उपकरण पेश किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -